रीवा। जिले के त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव में बुनियादी समस्याओं से परेशान ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण अब उन्हें इच्छा मृत्यु मांग करनी पड़ रही है. एसडीएम कार्यालय में आज ज्ञापन देते हुए उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार खुद को किसान हितैषी सरकार बताकर नए-नए वादे और दावे करती है और गांव स्तर पर नईं-नईं योजनाओं का क्रियान्वयन करने की बात करती है मगर आज भी जमीनी हकीकत इससे कुछ अलग ही है और बुनियादी समस्याओं से लोगों को दो-चार होना पड़ता है, जिसके कारण ग्रामवासी परेशान और हलकान रहते हैं.
ग्रामीणों की समस्याओं का ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के चौखड़ा गांव से जहां आज भी ग्रामीणों को बुनियादी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल सका है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव के द्वारा उनके गांव में कई कार्य कराए जाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है और सरकारी खाते से पैसे की निकासी कर ली गई है और गांव के हालत जस की तस बने हुए हैं.
इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रशासनिक स्तर पर शिकायत भी की मगर अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आज एक बार फिर अपनी उन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है और समस्याओं को लेकर एसडीएम के सामने ज्ञापन लेकर पहुंचे और इच्छामृत्यु की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा या तो उनके गांव में किए गए भ्रष्टाचार पर निगरानी रखी जाए और कार्रवाई की जाए या फिर ग्रामीणों को इच्छामृत्यु की अनुमति दे दी जाए, जिसके कारण वह परेशानियों से निजात पा सकें.