रीवा। जिले की हुजूर तहसील के अमवा गांव के पटवारी में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी भारती अवधिया रिश्वत लेकर काम करता और अगर उसे रिश्वत ना दी जाए तो काम नहीं होता. पटवारी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पटवारी को तत्काल हटाया जाए और उसके खिलाफ जांच कराई जाए. लेकिन अभी तक पटवारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
कई शिकायतों के बाद सुनवाई ना होने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.