रीवा। कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की याद में रीवा में मध्य प्रदेश पूर्व सैनिक परिषद ने विजय दिवस मनाया. साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियों का सम्मान किया गया.
छात्रों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद पूर्व सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. इस दौरान शाल-श्रीफल देकर शहीदों का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में जिलेभर के पूर्व सैनिक व उनके परिजन कार्यक्रम उपस्थिति रहे.
पूर्व विधायक एवं संरक्षक पूर्व सैनिक परिषद लक्ष्मण तिवारी ने पूर्व सैनिकों के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से पांच मांगें रखी, इसमें पूर्व सैनिकों को कॉलोनियां के भूमि आवंटन, टोल प्लाजा में छूट, कैंटीन की समुचित व्यवस्था,राजस्व प्रकरणों का जल्द निराकरण शामिल है.