रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद घायल की पत्नी ने शातिर बदमाश के ऊपर गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके अमहिया से युवक किसी काम से गुजर रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली युवक के पीठ में जा लगी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक साल 2007 में हत्या के अपराध में जेल गया था. लेकिन अब वह पैरोल पर घर आया हुआ है और बुधवार को उसकी पैरौल की मियाद पूरी हो रही है.