ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की दो दुर्लभ मूर्तियां, जांच में जुटी पुलिस - सिटी कोतवाली

रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रानी तालाब के पास अशोक नगर में भवन निर्माण के लिए एक भूमि स्वामी द्वारा घर निर्माण के लिए नींव की खुदाई करवाई जा रही थी, तभी खुदाई के दौरान मजदूरों को अष्टधातु की दो प्रतिमाएं मिली. जिस पर जमीन के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.

Two rare Ashtadhatu sculptures found during excavation
रीवा में खुदाई के दौरान मिली अष्ट धातू की मूर्तियां
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:58 PM IST

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब क्षेत्र में हो रहे मकान निर्माण में नींव की खुदाई के दौरान बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई हैं. मूर्ति मिलने की सूचना भूमि के स्वामी द्वारा पुलिस को दे दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल यह मूर्तियां वहां कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी जांच की जा रही है.

रीवा में खुदाई के दौरान मिली अष्ट धातू की मूर्तियां
सिटी कोतवाली थाने के रानी तालाब के पास सोमनाथ साहू जमीन खरीदी थी, मंगलवार को पिलर की खुदाई मजदूरों द्वारा की जा रही थी, उसी दौरान जमीन की गहराई में दफन दो अष्टधातु की मूर्तियां मजदूरों को दिख गई. जमीन के नीचे मिली अष्टधातु की दो मूर्तियां की जानकारी जैसे ही लोगों लगी, तो वहां मूर्तियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोमनाथ साहू ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया.

दोनों ही मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिसमें छोटी मूर्ति देवी की है जिसका वजन करीब 7 से 10 किलो है, जबकि बड़ी मूर्ति किसी भगवान की हैं जो 15 से 20 किलो के बीच की है. पुलिस दोनों मूर्ति को कब्जे में लेकर थाने ले आई है, जिनके संबंध में जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों मूर्ति राधा कृष्ण के प्रतीत हो रही हैं. मूर्तियां वहां कैसे पहुंची इस बात का पुलिस पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पुलिस उक्त मूर्तियां चोरी की बताई है. आशंका जताई जा रही है, कि आरोपी उसे चुरा कर लाए होंगे, जिसे उन्होंने वहां दफन कर दिया होगा. और बाद में इन मूर्तियों को बाहर नहीं निकाल पाए होंगे.

बता दें पूर्व में जिले के गोविंदगढ़ अतरैला सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई हैं, जिनके मामले भी थाने में दर्ज है. गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में तो मूर्ती चोरी के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मंदिरों से बेशकीमती मूर्तियां चोरी हुई थी, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब सभी थानों में मूर्तियों की फोटो भेज रही है ताकि उनकी पहचान हो सके.

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब क्षेत्र में हो रहे मकान निर्माण में नींव की खुदाई के दौरान बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई हैं. मूर्ति मिलने की सूचना भूमि के स्वामी द्वारा पुलिस को दे दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल यह मूर्तियां वहां कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी जांच की जा रही है.

रीवा में खुदाई के दौरान मिली अष्ट धातू की मूर्तियां
सिटी कोतवाली थाने के रानी तालाब के पास सोमनाथ साहू जमीन खरीदी थी, मंगलवार को पिलर की खुदाई मजदूरों द्वारा की जा रही थी, उसी दौरान जमीन की गहराई में दफन दो अष्टधातु की मूर्तियां मजदूरों को दिख गई. जमीन के नीचे मिली अष्टधातु की दो मूर्तियां की जानकारी जैसे ही लोगों लगी, तो वहां मूर्तियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोमनाथ साहू ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया.

दोनों ही मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिसमें छोटी मूर्ति देवी की है जिसका वजन करीब 7 से 10 किलो है, जबकि बड़ी मूर्ति किसी भगवान की हैं जो 15 से 20 किलो के बीच की है. पुलिस दोनों मूर्ति को कब्जे में लेकर थाने ले आई है, जिनके संबंध में जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों मूर्ति राधा कृष्ण के प्रतीत हो रही हैं. मूर्तियां वहां कैसे पहुंची इस बात का पुलिस पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पुलिस उक्त मूर्तियां चोरी की बताई है. आशंका जताई जा रही है, कि आरोपी उसे चुरा कर लाए होंगे, जिसे उन्होंने वहां दफन कर दिया होगा. और बाद में इन मूर्तियों को बाहर नहीं निकाल पाए होंगे.

बता दें पूर्व में जिले के गोविंदगढ़ अतरैला सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई हैं, जिनके मामले भी थाने में दर्ज है. गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में तो मूर्ती चोरी के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मंदिरों से बेशकीमती मूर्तियां चोरी हुई थी, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब सभी थानों में मूर्तियों की फोटो भेज रही है ताकि उनकी पहचान हो सके.

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.