रीवा। इंदौर में पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाले दो कोरोना पीड़ित बंदियों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया था, जहां एक दिन पहले हाईकोर्ट ने इन्हें भोपाल शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को भोपाल से एंबुलेंस रीवा पहुंची. रीवा से एक अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो एंबुलेंस और पुलिस बल के साथ दोनों मरीजों को भोपाल रवाना किया गया.
उनके साथ जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी कोरोना किट पहनाकर पूरी तैयारी के साथ भेजा गया. अस्पताल से नीचे उतरते ही दोनों मरीज रोने लगे और जाते-जाते पुलिस से सिर्फ इतना कहा कि हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई. दोनों मरीजों को रीवा से मेडिकल कॉलेज भोपाल में शिफ्ट किया जाएगा.