रीवा। ललितपुर से सिंगरौली के बीच प्रदेश का सबसे बड़े रेलवे टनल का निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा हो जाएगा. इस टनल का 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. निर्माण एजेंसी के अनुसार कार्य साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. यह मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग होगी, जिसकी लम्बाई 3.7 किलोमीटर होगी.
देश के प्रत्येक जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत रीवा को सिंगरौली से जोड़ने के लिए 117 करोड़ रुपए की लागत से सुरंग बनाई जा रही है.
टनल का निर्माण ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत किया जा रहा है, इस सुरंग के निर्माण के साथ ही जहां एक तरफ सीधी जिले तक रेल परिवहन की सुविधा हो जाएगी, तो वहीं पश्चिम मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन ग्रुप में विकसित हो जाएगा.