रीवा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर उनकी विचारधारा को जन- जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 'जय जगत गांधी संदेश यात्रा' की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर रीवा से जय जगत गांधी संदेश पदयात्रा का आज शुभारंभ किया गया. जिसका समापन 6 जनवरी को छिंदवाड़ा में किया जाएगा.
रीवा से शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जय जगत गांधी संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई, जिसको लेकर कांग्रेस के लोग पदयात्रा कर गांधी की विचारधारा को जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, साथ ही गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे.
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. रीवा से निकलकर ये यात्रा सतना, मैहर, कटनी के रास्ते छिंदवाड़ा पहुंचेगी, जिसका 6 जनवरी को समापन किया जाएगा. 'जय जगत गांधी संदेश यात्रा' का मुख्य उद्देश्य लोगों को गांधी के आदर्शों पर चलाना और गांधी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराना है, जिससे लोग गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर उनके आदर्शों पर चलें.
6 जनवरी को छिंदवाड़ा पहुंचेगी, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ यात्रा की अगुवाई करेंगे. इसके बाद यात्रा महाराष्ट्र होते हुए विश्व के 10 देशों से गुजरते हुए 2 अक्टूबर 2020 को जिनेवा स्विजरलैंड में समाप्त होगी. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस का उद्देश्य लोगों को गांधी की विचारधारा से प्रेरित करना है.