रीवा। सामाजिक संगठनों ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. इस दौरान चीन के सामानों के बहिष्कार की भी लोगों से अपील की गई.
रीवा शहर के मुख्य बाजार पर शिल्पी प्लाजा मार्केट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिवसेना तथा व्यापारी संघ के लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया, साथ ही चीनी सामानों को भी जलाया गया. इस दौरान सभी ने चीनी सामानों को नहीं खरीदने की कसम खाई है. सामाजिक संगठनों का कहना है कि, वो चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहते हैं.
बता दें कि, लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत से भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. जिनमे से एक रीवा जिले के फरैदा गांव का लाल दीपक सिंह भी शामिल था. ऐसे में पूरे संभाग में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोग चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं.