रीवा। जिले की पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाली दो चार पहिया वाहनों को 80 पेटी देसी शराब के साथ बरामद किया है. आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर हैं पुलिस जांच में जुटी हुई है.
दो फोरव्हीलर गाड़ियों में लोड अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार की रात पुलिस की गाड़ियां देखकर शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शराब सहित वाहनों को जब्त कर लिया है, घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो लावारिस बाइक भी बरामद हुई हैं.
फिलहाल पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. मंगलवार की रात दो फोरव्हीलर गाड़ियों में अवैध शराब लोड करके तस्कर शहर की तरफ आ रहे थे. पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर पुलिस ने रात में घेराबंदी कर दी जैसे ही तस्कर शराब लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.