रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गोदारी गांव के रहने वाले आर्मी जवान अखिलेश पटेल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए. इस खबर से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक एलओसी के पास हुए भूस्खलन में जवान अखिलेश पटेल दबकर शहीद हो गए थे.
इस घटना में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें से अखिलेश पटेल रीवा जिले के हैं. इस खबर से गांव में मातम का माहौल है. भारी बर्फबारी के चलते शहीद का पार्थिव शरीर अभी तक गांव नहीं पहुंचा है, इसके कल सुबह तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि अखिलेश पटेल 5 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. अखिलेश दो भाई और दो बहन हैं. शहीद के परिवार में अधिकांश लोग सेना से जुड़े हुए हैं, उनके बाबा सेना से रिटायर हो चुके हैं और चाचा, बड़े भाई अरविंद पटेल भी सेना के जवान हैं.
बताया जा रहा है कि अखिलेश पटेल ने घरवालों से प्रेरणा लेकर ही भारतीय सेना में जाने का फैसला लिया था. अखिलेश परिवार में सबसे छोटे थे और उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई थी.