ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रीवा के व्यापारियों में आक्रोश, राजेंद्र शुक्ल को मंत्री बनाने की मांग

रीवा जिले के व्यापारियों ने शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का विरोध करते हुए रीवा जिले के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को मंत्री बनाने की मांग की है.

Outrage among Rewa businessmen for cabinet expansion
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रीवा के व्यापारियों में आक्रोश
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:02 PM IST

रीवा। जिले में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर व्यापारियों में असंतोष देखा गया. जिसके बाद विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ ने साईं के दरबार पहुंचकर शिवराज सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की और राजेंद्र शुक्ला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है.

नरेश काली, अध्यक्ष, विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ

गुरूवार को मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही समूचे विंध्य में असंतोष और निराशा का माहौल देखा जा रहा है. जिसके बाद आज बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थक सड़कों पर उतर गए और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

समर्थकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की निंदा की है, वहीं रीवा शहर के साईं मंदिर में आज विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की.

रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी के 8 विधायक होने के बावजूद एक को भी मंत्री पद ना दिए जाने का राजेंद्र शुक्ला के समर्थकों ने काली पट्टी बाधकर विरोध किया है. समर्थकों का कहना है इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, 14 वो नेता मंत्री बनाए गए हैं जो विधानसभा सदन से बाहर हैं, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों के इस मंत्रिमंडल विस्तार में जमकर उपेक्षा की गई है. पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थकों ने शिवराज सरकार से मांग की है कि मंत्रिमंडल की एक रिक्त सीट पर रीवा जिले को तवज्जो देते हुए, राजेंद्र शुक्ला को शामिल किया जाए. अन्यथा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और व्यापारी स्वयं भाजपा का दामन छोड़ेंगे.

रीवा। जिले में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर व्यापारियों में असंतोष देखा गया. जिसके बाद विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ ने साईं के दरबार पहुंचकर शिवराज सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की और राजेंद्र शुक्ला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है.

नरेश काली, अध्यक्ष, विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ

गुरूवार को मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही समूचे विंध्य में असंतोष और निराशा का माहौल देखा जा रहा है. जिसके बाद आज बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थक सड़कों पर उतर गए और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

समर्थकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की निंदा की है, वहीं रीवा शहर के साईं मंदिर में आज विंध्य व्यापारी प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की.

रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी के 8 विधायक होने के बावजूद एक को भी मंत्री पद ना दिए जाने का राजेंद्र शुक्ला के समर्थकों ने काली पट्टी बाधकर विरोध किया है. समर्थकों का कहना है इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, 14 वो नेता मंत्री बनाए गए हैं जो विधानसभा सदन से बाहर हैं, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों के इस मंत्रिमंडल विस्तार में जमकर उपेक्षा की गई है. पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के समर्थकों ने शिवराज सरकार से मांग की है कि मंत्रिमंडल की एक रिक्त सीट पर रीवा जिले को तवज्जो देते हुए, राजेंद्र शुक्ला को शामिल किया जाए. अन्यथा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और व्यापारी स्वयं भाजपा का दामन छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.