रीवा। चुनावी साल के चलते पक्ष और विपक्ष के नेताओं का दौरा प्रदेश भर में शुरू हो चुका है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों विंध्य के दौरे पर है. कैलाश विंध्य में नाराज चल रहे नेताओं के आलावा भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को साधने का काम कर रहे हैं. बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय रीवा के राज निवास पहुंचे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगामी चुनावों को लेकर विंध्य को महत्त्वपूर्ण बताया है. राहुल गांधी को लेकर बोले की वह अक्सर वीर सावरकर के बारे में अनर्गल टिप्पणी करते हैं. वीर सवारकर एक क्रांतिकारी नेता थे. राहुल गांधी शायद वीर सावरकर के बारे में नही जानते. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने अल्पज्ञानी है.
विंध्य है अहम: कैलाश ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से अगर हम देखें तो विंध्य ने पिछले चुनावो में हमारी बहुत मदद की है. इसके आलावा अभी भी विंध्य के अंदर जो माहौल है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की 100 प्रतिशत विंध्य में भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी. मैहर भाजपा विधायक के द्वारा विंध्य प्रदेश पार्टी के गठन के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी उनसे बात नहीं हो पाई, कल मैं सतना में था. विधायक नारायण त्रिपाठी ने रात में मिलने के लिए कहा था लेकिन नहीं आए और उनसे मुलकात नहीं हो सकी. अब मिलने के बाद ही साफ होगा की उनकी नाराजगी क्या है.
बीजेपी महासचिव ने बीते दिनों इंदौर में महिलाओं के पहनावे पर दिए गए सूर्पणखा वाले बयान के सावल पर उन्होंने साफ कहा कि यह इंदौर का विषय है. इसमें वह रीवा में कुछ नही बोलेंगे. कांग्रेस की माफी नामे पर कैलाश ने कहा कि यह कांग्रेस का काम है जनता ने उन्हें इसी लायक छोड़ा है. जब ऐसा कुछ करा ही नहीं है तो माफी किस बात की.
कैलाश का विंध्य दौरा क्यों: रीवा दौरे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है. बूथ सशक्तिकरण का काम रीवा में बहुत ही अच्छी तरीके से चल रहा है. रीवा के बूथ सशक्तिकरण के बारे में बैठक करके जिला अध्यक्ष से जानकारी ली जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता के साथ भी बैठक कर के उनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा. आने वाले चुनावों में उनकी क्या भूमिका रहेगी इसके बारे में उनसे चर्चा की जाएगी. इन कार्यकर्ताओ की चुनावो में मदद ली जाएगी. आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने वाले है. मध्यप्रदेश में तो हमे फिर से सरकार बननी ही है पर केंद्र में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जानता पार्टी के सरकार बने इसका हम प्रयास करेंगे.
राहुल गांधी अल्पज्ञानी: वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में की गई शिकायत को लेकर कैलाश ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त हुई थी कि रंजीत सावरकर ने FIR की है. राहुल गांधी शायद वीर सावरकर के बारे में नहीं जानते या फिर जान कर भी अंजान बने हुए हैं. सावरकर के जैसा महान व्यक्तित्व आज तक हुआ है और ना ही आगे होगा. सावरकार जैसा वीर क्रान्तिकारी जिसने एक नहीं तीन-तीन आजीवन कारवास की सजा प्राप्त की थी और उसके बारे राहुल गांधी के द्वारा अनर्गल टिप्पणी करने से यह पता लगाता है कि राहुल गांधी को कितना अल्प ज्ञान है.
बढ़ती महंगाई मंदी का असर: मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी विधानसभा चुनावों में रीवा के आठों विधानसभा से चुनाव जीतने का दावा किया है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कही है. बढ़ती महंगाई को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस विषय में विपक्ष एक नहीं कई चुनाव हारा है. इस विषय के बारे में जानता अब समझने लगी है. कोरोना की महामारी के बाद पूरे विश्व में मंदी है. महंगाई बढ़ी है इसके बावजूद भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. एशिया के अंदर ही नही विश्वभर में में भारत की इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी है.