रीवा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब एसपी ऑफिस में फरियाद लगाने वाले लोगों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इसके लिए एसपी ऑफिस में बकायदा पूरे इंतजाम किए गए हैं. इस व्यवस्था से अब आमजन सीधा एसपी से बात कर अपनी बात रख सकेंगे. बता दें कि अभी तक कोरोना के कहर के चलते बाहर से ही आवेदन ले लिए जाते थे.
दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा. एसपी ऑफिस में पूरे जिले से रोजाना सैकड़ों लोग फरियाद लेकर पहुंचते हैं, ऐसे में कोरोना महामारी के कारण कार्यालय के बाहर से आवेदन लेकर लोगों को भेज दिया जाता था. फरियादी जो दूर-दराज जगहों से सिर्फ एसपी से मिलने आते थे वो मायूस हो जाते थे.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रीवा आए हैं, जो अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और फरियादी भी इन्ही क्षेत्रों से अधिकतर आते हैं. साथ ही रीवा में पाए गए कोरोना संक्रमण मरीज भी बाहर से आने वाले ही रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. जिसके चलते यह व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से बेहतर साबित हो रही है. हर फरियादी एसपी से मिल सके, उनकी बात सुन सके, जिसको लेकर विडियो कॉफ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.
एसपी आबिद खान ने बताया की सोमवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. साथ ही आने वाले समय में लोग अपने संबंधित थानों से ही एप, वेब कॉलिंग या अन्य किसी दूसरे माध्यमों से सीधा एसपी कार्यालय से जुड़कर एसपी को अपनी फरियाद सुना सकते हैं, इसकी भी व्यवस्था बनाई जा रही है.