ETV Bharat / state

Rewa Road Accident: तेज रफ्तार का शिकार हुए 30 स्कूली बच्चे, 2 की मौत..घायलों का इलाज जारी

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 10:07 PM IST

Rewa Road Accident: रीवा में आज एक बड़ा हादसा हो गया, स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर (Rewa Road Accident) होने से घटना स्थल पर 1 बच्ची की मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान 1 और बच्ची की मौत हो गई है.5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं. 10 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rewa Road Accident
रीवा स्कूल पिकअप और बस की टक्कर
रीवा स्कूल पिकअप और बस की टक्कर

रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे ने एक बार फिर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. हादसे में पिकअप वाहन और बस की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक स्कूली बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे में घायल एक और बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए और 10 से अधिक बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप वाहन की लापरवाही निकल कर सामने आई है.

अब तक 2 बच्चियों की मौत: घटना मंगलवार सुबह 8 बजे पटियारी गांव की है. स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक पिकअप वाहन की सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.हादसे में घायल एक बच्ची ने रोते हुए पूरे घटना की दास्तां बताई है. बच्ची ने बताया की ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था. गाड़ी धीमी चलाने के लिए कहा तो वह बच्चों को पनौती कह रहा था. इस दौरान जोरदार टक्कर हुई और सारे बच्चे पिकअप वाहन में ही फंसे रह गए. बच्ची ने बताया की हादसे के बाद वाहन का गेट भी नही खुला और पिकअप का ड्राइवर मौके से भाग गया.

मौके पर पहुंचे जिले के सभी अधिकारी: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की भिड़ंत की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत आईजी और संभागीय कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. आईजी और कलेक्टर ने घटना की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है. प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि, हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही निकल कर सामने आई है. जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पिकअप में सवार थे 30 से अधिक बच्चे: बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन में लगभग 30 बच्चे सवार थे. सभी ग्रीनवर्ड स्कूल में पढ़ाई करते हैं. स्कूल संचालक के पास किसी भी प्रकार की कोई स्कूल वैन नही थी. संचालक के पास मात्र एक पिकअप वाहन ही था. उसी पिकअप वाहन से कई चक्कर लगाकर बच्चों को स्कूल तक छोड़ा जाता था. शायद यही कारण है कि, बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने के लिए ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था. जिसके कारण हादसा हुआ और बस से टक्कर के बाद पिकअप वाहन के अंदर बैठे 30 से अधिक बच्चे हादसे का शिकार हो गए. जिसमे एक 6 वर्षीय स्कूली बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Rewa Road Accident: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर, 1 बच्ची की मौत कई घायल

जिले की निजी स्कूल संचालक करते हैं मनमानी: जिले में शहर से ग्रामीण इलाके तक में निजी स्कूलों पर स्कूल वैन की जगह पिकअप वाहन या फिर ऑटो रिक्शा से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाता है. इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं. यहां स्कूली बच्चों से खचाखच भरी ऑटो और अन्य दूसरे वाहन भीषण हादसे का शिकार हो चुके हैं. हादसे के बाद केवल कार्रवाई का झुनझुना ही सुनाई देता है, लेकिन यही अधिकारी चंद दिनों में फिर भुल जाते हैं. यही कारण है की बेवजह लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.

रीवा स्कूल पिकअप और बस की टक्कर

रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे ने एक बार फिर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. हादसे में पिकअप वाहन और बस की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक स्कूली बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे में घायल एक और बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए और 10 से अधिक बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप वाहन की लापरवाही निकल कर सामने आई है.

अब तक 2 बच्चियों की मौत: घटना मंगलवार सुबह 8 बजे पटियारी गांव की है. स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक पिकअप वाहन की सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.हादसे में घायल एक बच्ची ने रोते हुए पूरे घटना की दास्तां बताई है. बच्ची ने बताया की ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था. गाड़ी धीमी चलाने के लिए कहा तो वह बच्चों को पनौती कह रहा था. इस दौरान जोरदार टक्कर हुई और सारे बच्चे पिकअप वाहन में ही फंसे रह गए. बच्ची ने बताया की हादसे के बाद वाहन का गेट भी नही खुला और पिकअप का ड्राइवर मौके से भाग गया.

मौके पर पहुंचे जिले के सभी अधिकारी: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की भिड़ंत की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत आईजी और संभागीय कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. आईजी और कलेक्टर ने घटना की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है. प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि, हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही निकल कर सामने आई है. जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पिकअप में सवार थे 30 से अधिक बच्चे: बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन में लगभग 30 बच्चे सवार थे. सभी ग्रीनवर्ड स्कूल में पढ़ाई करते हैं. स्कूल संचालक के पास किसी भी प्रकार की कोई स्कूल वैन नही थी. संचालक के पास मात्र एक पिकअप वाहन ही था. उसी पिकअप वाहन से कई चक्कर लगाकर बच्चों को स्कूल तक छोड़ा जाता था. शायद यही कारण है कि, बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने के लिए ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था. जिसके कारण हादसा हुआ और बस से टक्कर के बाद पिकअप वाहन के अंदर बैठे 30 से अधिक बच्चे हादसे का शिकार हो गए. जिसमे एक 6 वर्षीय स्कूली बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Rewa Road Accident: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर, 1 बच्ची की मौत कई घायल

जिले की निजी स्कूल संचालक करते हैं मनमानी: जिले में शहर से ग्रामीण इलाके तक में निजी स्कूलों पर स्कूल वैन की जगह पिकअप वाहन या फिर ऑटो रिक्शा से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाता है. इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं. यहां स्कूली बच्चों से खचाखच भरी ऑटो और अन्य दूसरे वाहन भीषण हादसे का शिकार हो चुके हैं. हादसे के बाद केवल कार्रवाई का झुनझुना ही सुनाई देता है, लेकिन यही अधिकारी चंद दिनों में फिर भुल जाते हैं. यही कारण है की बेवजह लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.