रीवा। जिले में हाल ही में हुए हादसे का दर्द थमा ही नहीं था कि, फिर एक बार अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में बस चालक और आगे बोनट पर बैठे क्लीनर की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों को बस से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि, बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है. इधर हादसे को लेकर RTI एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी (Shivanand Dwivedi) ने शासन-प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है.
ट्रक से टकराई यात्री बस: नेशनल हाइवे 30 पर यह भीषण हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे हुआ है. हादसे की खबर पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे. बस अनूपपुर से प्रयागराज जा रही थी. तभी टिकुरी के पास पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई. पुलिस का मानना है की बस ड्राइवर को झपकी लगी इस कारण बस ट्रक से टकरा गई है.
शिवानंद द्विवेदी का आरोप: यह यात्री बस जिस ट्रक से टकराई है वह ट्रक गिट्टी से ओवरलोड था. यह हादसा जिस नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. उसी नेशनल हाईवे 30 पर घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी एक माह पूर्व भी ऐसी ही घटना हुई थी. जिसमें 15 यात्रियों ने अपनी जान गवाई थी. वह ट्रक भी गिट्टी से लोड था. हादसे के बाद समाजसेवी शिवानंद द्विवेदी का कहना है कि, सड़क की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन की टीम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. टोलप्लाजा से अक्सर ओवरलोड वाहनों को निकाल दिया जाता है. सड़क सुरक्षा को लेकर MPRDC कोई प्रयास नही करता. लगातार आम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा रहा है.
MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 घायल
रात में निकलते हैं ओवरलोड ट्रक: जिले में लगातार हो रहे हादसों को लेकर RTI एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी की माने तो इस सड़क में निरंतर हादसे होते रहते हैं. क्योंकि इस मामले को लेकर जब से उठाया गया तो अब तक किसी अधिकारी के द्वारा सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. बड़ी बात ये है कि, रात में इस सड़क से गिट्टी से भरे अनगिनत ओवरलोड ट्रक टोलकर्मियों की मिलीभगत से सीमा पर करते हैं.