ETV Bharat / state

Rewa News: 'पुष्पा' स्टाइल में तस्करी, 108 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - रीवा में गांजा तस्कर गिरफ्तार

रीवा में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 किलो गांजे की खेप बरामद किया है. मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. तस्कर गांजे की खेप यूपी के सोनभद्र जिले से सतना ले जा रहे थे.

rewa police arrested smugglers
रीवा पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 9:45 PM IST

रीवा। चोरहटा थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करो को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 108 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी गांजे की खेप लेकर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से रीवा के रास्ते सतना जा रहे थे. मुखबिर से मिली टिप पर चोरहटा पुलिस की टीम ने आरोपियों को बाईपास में ही दबोच लिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी सतना और सोनभद्र के रहने वाले हैं.

कार की डिग्गी में छिपाया था गांजा: चोराहटा थाना पुलिस को गांजे के खेप के परिवहन की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल योजना बनाई और घेराबंदी करते हुए गांजा तस्करों को चोरहटा बाईपास से पकड़ लिया. पुलिस की टीम ने आरोपियों की कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से गांजा की खेप बरामद हुई. पुलिस की टीम ने कार से 108 किलो गांजा की खेप पकड़ी है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए है. पकड़ा गया 1 गांजा तस्कर राम आशीष मौर्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के भासूलिया पन्नूगंज का निवासी है जबकि दूसरा आरोपी लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा सतना जिले के उचेहरा का रहने वाला है.

एनडीपीएस के तहत कार्रवाई: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरहटा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है. टीम ने एक क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रीवा के त्योंथर में गांजा तस्करों के अवैध निर्माण पर चला मामा का बुलडोजर, दूसरे राज्यों से लाकर जिले में करते थे बिक्री

पुलिसकर्मी पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप: इंदौर के महिला थाने में एक पीड़िता ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ दहेज एवं प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति विकास भदौरिया और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पुलिसकर्मी इंदौर के तिलक नगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. पीड़िता की शादी 2016 में हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पुलिसकर्मी 16 लाख रुपए नगद दहेज के रूप में मांग रहा था साथ ही बुलेट की भी डिमांड कर रहा था.

रीवा। चोरहटा थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करो को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 108 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी गांजे की खेप लेकर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से रीवा के रास्ते सतना जा रहे थे. मुखबिर से मिली टिप पर चोरहटा पुलिस की टीम ने आरोपियों को बाईपास में ही दबोच लिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी सतना और सोनभद्र के रहने वाले हैं.

कार की डिग्गी में छिपाया था गांजा: चोराहटा थाना पुलिस को गांजे के खेप के परिवहन की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल योजना बनाई और घेराबंदी करते हुए गांजा तस्करों को चोरहटा बाईपास से पकड़ लिया. पुलिस की टीम ने आरोपियों की कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से गांजा की खेप बरामद हुई. पुलिस की टीम ने कार से 108 किलो गांजा की खेप पकड़ी है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए है. पकड़ा गया 1 गांजा तस्कर राम आशीष मौर्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के भासूलिया पन्नूगंज का निवासी है जबकि दूसरा आरोपी लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा सतना जिले के उचेहरा का रहने वाला है.

एनडीपीएस के तहत कार्रवाई: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरहटा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है. टीम ने एक क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रीवा के त्योंथर में गांजा तस्करों के अवैध निर्माण पर चला मामा का बुलडोजर, दूसरे राज्यों से लाकर जिले में करते थे बिक्री

पुलिसकर्मी पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप: इंदौर के महिला थाने में एक पीड़िता ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ दहेज एवं प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति विकास भदौरिया और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पुलिसकर्मी इंदौर के तिलक नगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. पीड़िता की शादी 2016 में हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पुलिसकर्मी 16 लाख रुपए नगद दहेज के रूप में मांग रहा था साथ ही बुलेट की भी डिमांड कर रहा था.

Last Updated : Jan 18, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.