ETV Bharat / state

चोरी-लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नकदी-जेवरात बरामद - accused of theft and robbery arrested

पुलिस ने चोरी-लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 लाख की नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है.

Big action of Rewa Police
रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:51 PM IST

रीवा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी और लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेंकट टॉकीज के पास से एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखे 11 लाख नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे. जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. सिटी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ा चौराहे पर एक युवक के साथ चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसपी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेंकट टॉकीज निवासी फरियादी बुद्ध सेन गुप्ता ने 13 जुलाई को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके घर की अलमारी में रखे 11 लाख नकदी सहित आभूषण अज्ञात चोरी हो गया है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. तब से लगातार पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रही थी. संदेह के आधार पर शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा और सुजीत लोनिया उर्फ गोविंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की घटना कारित करना कबूल किया. पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपए नकद एवं ज्वैलरी बरामद की है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के घोड़ा चौराहे पर हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बताया कि चाकू की नोक पर 23 हजार रुपए सहित एक टच स्क्रीन मोबाइल लूट के मामले में फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर यासीन हसन उर्फ हसन खान व अकील खान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया. पकड़े गए अरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम 21 हजार रुपए एवं मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त आरोपियों के विरूद्ध पहले भी कई मामले थानों में मामले दर्ज हैं.

रीवा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी और लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेंकट टॉकीज के पास से एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखे 11 लाख नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे. जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. सिटी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ा चौराहे पर एक युवक के साथ चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसपी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेंकट टॉकीज निवासी फरियादी बुद्ध सेन गुप्ता ने 13 जुलाई को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके घर की अलमारी में रखे 11 लाख नकदी सहित आभूषण अज्ञात चोरी हो गया है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. तब से लगातार पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रही थी. संदेह के आधार पर शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा और सुजीत लोनिया उर्फ गोविंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की घटना कारित करना कबूल किया. पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपए नकद एवं ज्वैलरी बरामद की है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के घोड़ा चौराहे पर हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बताया कि चाकू की नोक पर 23 हजार रुपए सहित एक टच स्क्रीन मोबाइल लूट के मामले में फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर यासीन हसन उर्फ हसन खान व अकील खान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया. पकड़े गए अरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम 21 हजार रुपए एवं मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त आरोपियों के विरूद्ध पहले भी कई मामले थानों में मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.