ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से दुल्हनियां ले जाएंगे! नहीं मिले वाहन तो ट्रैक्टरों से चल पड़ी बारात, अनोखी शादी देख लोग हैरान - रीवा लेटेस्ट न्यूज

रीवा के पारिया गांव में एक अनोखी बारात निकली. दुल्हन के घर बारात ले जाने के लिए जब वाहनों का इंतेजाम नहीं हो सका तो दूल्हे ने ट्रैक्टरों से बारात ले जाने का फैसला किया. फिर क्या था गांव से कई ट्रैक्टर एकत्रित कर बारात दुल्हन के घर पहुंची. इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

marriage procession on tractor in rewa
ट्रैक्टरों से चल पड़ी बारात
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:44 AM IST

Updated : May 21, 2023, 7:05 AM IST

रीवा में ट्रैक्टरों से निकली बारात

रीवा। आपने बड़े-बड़े वैवाहिक आयोजन तो देखे ही होंगे. कई शादियों में बारातियों और दूल्हे के लिए लग्जरी वाहन मंगवाए जाते हैं. कई शादियां तो अपने ऐसी भी देखी होंगी जिसमें दूल्हे के लिए हेलीकॉप्टर का भी इंतजाम कराया जाता है. लेकिन रीवा में एक बरात काफी सुर्खियां बटोर रही है. रीवा के पारिया गांव में रहने वाले पटेल परिवार में बीते दिनों वैवाहिक आयोजन होना था, लेकिन लगन मुहूर्त जल्दी होने के चलते वाहनों का इंतजाम नहीं हो सका. फिर क्या था आस पास के गांवों से आधा सैकड़ा ट्रैक्टर मंगवाए गए, जिसमें बराती सवार हुए और आगे डीजे की धुन पर बग्घी में सवार दूल्हा ब्याह रचाने वैवाहिक स्थल पहुंचा. वहीं ट्रैक्टर वाली बारात का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नहीं मिले वाहन, गांव से एकत्रित किए ट्रैक्टर: रीवा के पारिया गांव का वायरल हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. यहां रहने वाले दूध व्यापारी नागेंद्र सिंह पटेल के पुत्र का विवाह था. 18 मई को वैवाहिक आयोजन होना था लेकिन बेटे के वैवाहिक आयोजन में बारातियों को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं हो सकी. जिसके बाद आस पास के गांवों से आधा सैकडा ट्रैक्टर मंगवाए गए और उन्हीं ट्रैक्टरों में सवार होकर पीछे-पीछे बाराती और आगे डीजे की धुन पर बग्घी में सवार दूल्हा ब्याह रचाने दुल्हन के घर पहुंचा.

  1. बुरहानपुर में बौद्ध समाज की अनूठी पहल, झांसी की रानी के रूप में घोड़ी पर बैठाकर निकाली दुल्हन की बारात
  2. नहीं पहुंची फॉरच्यूनर तो ट्रैक्टर चलाते हुए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
  3. शादी के 60 साल बाद फिर निकली बारात, 61 जोड़ों ने लिए सात फेरे

ट्रैक्टरों पर सवार बरातियों का वीडियो वायरल: वैवाहिक समारोह में वाहनों की मारामारी के बीच पटेल परिवार में ऐसी शादी हुई की हर कोई देखता ही रह गया लगन में गाड़ियों की मारामारी के बाद दूल्हे ने फैसला किया कि अब उसकी बारात ट्रैक्टर के काफिले के साथ निकलेगी. देखते ही देखते आसपास के गांव से कई ट्रैक्टर एकत्रित हो गए और लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर से बारात 18 मई की रात तमरा गांव के लिए रवाना हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ट्रैक्टर वाली बारात देख गांव में उत्साह: पटेल परिवार की ट्रैक्टर वाली बारात जैसे ही तमरा गांव पहुंची तो गांव में अलग सा उत्साह देखने को मिला. लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर दुल्हन के द्वार पर रुके जिसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया. इसके बाद जब सुबह विदाई का वक्त आया तो एक बार फिर ट्रैक्टर का काफिला दुल्हन को लेकर अपने गांव परिया के लिए रवाना हो गया.

रीवा में ट्रैक्टरों से निकली बारात

रीवा। आपने बड़े-बड़े वैवाहिक आयोजन तो देखे ही होंगे. कई शादियों में बारातियों और दूल्हे के लिए लग्जरी वाहन मंगवाए जाते हैं. कई शादियां तो अपने ऐसी भी देखी होंगी जिसमें दूल्हे के लिए हेलीकॉप्टर का भी इंतजाम कराया जाता है. लेकिन रीवा में एक बरात काफी सुर्खियां बटोर रही है. रीवा के पारिया गांव में रहने वाले पटेल परिवार में बीते दिनों वैवाहिक आयोजन होना था, लेकिन लगन मुहूर्त जल्दी होने के चलते वाहनों का इंतजाम नहीं हो सका. फिर क्या था आस पास के गांवों से आधा सैकड़ा ट्रैक्टर मंगवाए गए, जिसमें बराती सवार हुए और आगे डीजे की धुन पर बग्घी में सवार दूल्हा ब्याह रचाने वैवाहिक स्थल पहुंचा. वहीं ट्रैक्टर वाली बारात का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नहीं मिले वाहन, गांव से एकत्रित किए ट्रैक्टर: रीवा के पारिया गांव का वायरल हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. यहां रहने वाले दूध व्यापारी नागेंद्र सिंह पटेल के पुत्र का विवाह था. 18 मई को वैवाहिक आयोजन होना था लेकिन बेटे के वैवाहिक आयोजन में बारातियों को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं हो सकी. जिसके बाद आस पास के गांवों से आधा सैकडा ट्रैक्टर मंगवाए गए और उन्हीं ट्रैक्टरों में सवार होकर पीछे-पीछे बाराती और आगे डीजे की धुन पर बग्घी में सवार दूल्हा ब्याह रचाने दुल्हन के घर पहुंचा.

  1. बुरहानपुर में बौद्ध समाज की अनूठी पहल, झांसी की रानी के रूप में घोड़ी पर बैठाकर निकाली दुल्हन की बारात
  2. नहीं पहुंची फॉरच्यूनर तो ट्रैक्टर चलाते हुए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
  3. शादी के 60 साल बाद फिर निकली बारात, 61 जोड़ों ने लिए सात फेरे

ट्रैक्टरों पर सवार बरातियों का वीडियो वायरल: वैवाहिक समारोह में वाहनों की मारामारी के बीच पटेल परिवार में ऐसी शादी हुई की हर कोई देखता ही रह गया लगन में गाड़ियों की मारामारी के बाद दूल्हे ने फैसला किया कि अब उसकी बारात ट्रैक्टर के काफिले के साथ निकलेगी. देखते ही देखते आसपास के गांव से कई ट्रैक्टर एकत्रित हो गए और लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर से बारात 18 मई की रात तमरा गांव के लिए रवाना हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ट्रैक्टर वाली बारात देख गांव में उत्साह: पटेल परिवार की ट्रैक्टर वाली बारात जैसे ही तमरा गांव पहुंची तो गांव में अलग सा उत्साह देखने को मिला. लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर दुल्हन के द्वार पर रुके जिसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया. इसके बाद जब सुबह विदाई का वक्त आया तो एक बार फिर ट्रैक्टर का काफिला दुल्हन को लेकर अपने गांव परिया के लिए रवाना हो गया.

Last Updated : May 21, 2023, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.