ETV Bharat / state

Rewa Crime News: बोलेरो लेकर भागे चोर, टोलप्लाजा पर घात लगाए बैठी रही पुलिस, बैरियर तोड़कर भागे आरोपी

रीवा में चोर बोलेरो लेकर भागे, लेकिन नाकाबंदी कर टोलप्लाजा पर पुलिस आरोपियों के स्वागत के लिए खड़ी थी. पुलिस की भनक लगते ही बैरियर तोड़कर चोर भाग गए. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

rewa crime news
रीवा में बोलेरो छोड़ भागे चोर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 10:47 PM IST

रीवा में बोलेरो चोरी का मामला

रीवा। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग हैरान और परेशान हैं. बीती रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक फोर व्हीलर बोलेरो वाहन में बड़ी ही चालाकी से हाथ की सफाई दिखाई और वाहन को लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और तत्काल जिले भर में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई. हनुमना टोल प्लाजा में पुलिस की एक टीम शातिर चोरों का स्वागत करने के लिए खड़ी थी. तड़के जैसे ही चोर बोलेरो वाहन को लेकर हनुमना टोल प्लाजा पहुंचे. इसी दौरान उन्हें पुलिस के जवान दिख गए और चोर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग निकले. बैरियर तोड़ने का पूरा घटनाक्रम पास ही लगे CCTV टीवी कैमरे में कैद हो गया है.

शातिर चोरों ने देर रात उड़ाई बोलेरो: शहर के विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर मोहल्ले के निवासी हरेंद्र चतुर्वेदी ने पुलिस से शिकायत की थी. देर रात उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन अज्ञात चोर चोरी कर के भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को घटना से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस की टीम को अलर्ट किया और चोरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी करा दी. पुलिस की एक टीम हनुमना टोल प्लाजा के पास खड़ी की गई. कुछ ही देर बाद अज्ञात चोर चोरी किए गए बोलेरो वाहन समेत टोल प्लाजा के समीप पहुंच गए. इस दौरान चोरों ने टोल प्लाजा के पास खड़ी पुलिस की टीम को देख लिया और वाहन की स्पीड बढ़ाकर टोल का बैरियर तोड़ते हुए मौके से फरार हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस के पीछा करते ही खेत में वाहन छोड़कर भागे चोर: शातिर चोर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भागने में कामयाब तो हो गए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उनका पीछा करना शुरु किया, लेकिन चोरी किए गए वाहन ने ही चोरों का साथ नहीं दिया और बोलेरो एक खेत में रुक गया. पुलिस से बचने के प्रयास में शातिर चोर बोलेरो वाहन को उसी स्थान पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं चोरों के द्वारा टोल प्लाजा के बैरियर तोड़ने की घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

रीवा में बोलेरो चोरी का मामला

रीवा। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग हैरान और परेशान हैं. बीती रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक फोर व्हीलर बोलेरो वाहन में बड़ी ही चालाकी से हाथ की सफाई दिखाई और वाहन को लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और तत्काल जिले भर में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई. हनुमना टोल प्लाजा में पुलिस की एक टीम शातिर चोरों का स्वागत करने के लिए खड़ी थी. तड़के जैसे ही चोर बोलेरो वाहन को लेकर हनुमना टोल प्लाजा पहुंचे. इसी दौरान उन्हें पुलिस के जवान दिख गए और चोर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग निकले. बैरियर तोड़ने का पूरा घटनाक्रम पास ही लगे CCTV टीवी कैमरे में कैद हो गया है.

शातिर चोरों ने देर रात उड़ाई बोलेरो: शहर के विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर मोहल्ले के निवासी हरेंद्र चतुर्वेदी ने पुलिस से शिकायत की थी. देर रात उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन अज्ञात चोर चोरी कर के भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को घटना से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस की टीम को अलर्ट किया और चोरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी करा दी. पुलिस की एक टीम हनुमना टोल प्लाजा के पास खड़ी की गई. कुछ ही देर बाद अज्ञात चोर चोरी किए गए बोलेरो वाहन समेत टोल प्लाजा के समीप पहुंच गए. इस दौरान चोरों ने टोल प्लाजा के पास खड़ी पुलिस की टीम को देख लिया और वाहन की स्पीड बढ़ाकर टोल का बैरियर तोड़ते हुए मौके से फरार हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस के पीछा करते ही खेत में वाहन छोड़कर भागे चोर: शातिर चोर टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भागने में कामयाब तो हो गए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उनका पीछा करना शुरु किया, लेकिन चोरी किए गए वाहन ने ही चोरों का साथ नहीं दिया और बोलेरो एक खेत में रुक गया. पुलिस से बचने के प्रयास में शातिर चोर बोलेरो वाहन को उसी स्थान पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं चोरों के द्वारा टोल प्लाजा के बैरियर तोड़ने की घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.