रीवा। जिले की गढ़ और सोहागी थाना समेत कई पुलिस चौकियों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार की देर रात घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के सौदागार हैं. सफेद रंग की कार में सवार होकर प्रयागराज उत्तर प्रदेश की ओर से वह रीवा की तरफ आ रहे थे. इस बात की भनक रीवा पुलिस के सीनियर आधिकारियों को लग गई. इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई थानों का बल रवाना हुआ और बीच रास्ते में ही कार को दबोच लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे रखी लाखों रुपए की 600 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद हुई.
नशीली कफ सिरप की खेप ले जा रहे थे नशे के सौदागर: बीते मंगलवार की देर रात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हसिल की है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के सौदागर है. दोनों आरोपी कार में नशीली कफ सिरप की खेप लेकर प्रयागराज उत्तर प्रदेश की ओर से एमपी में प्रवेश करके के रीवा की ओर आ रहे थे. इस बात की भनक जैसे ही रीवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो एडिशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. चाकघाट और सोहागी पुलिस के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस व चौकियों का बल मौके के लिए रवाना हुआ और कलवारी मोड़ के पास रास्ते में घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया.
यहां पढ़ें... |
600 शीशियां बरामद दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस की टीम ने कार में सवार दो युवकों को बाहर निकाला और कार की तलाशी लेनी शुरु की. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने कार के अन्दर तीन बोरे में रखी 6 लाख 20 हजार रुपए की 600 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद की. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. कार और नशीली कफ सिरप की खेप को जब्त किया गया है. आरोपी विनोद सिंह और ड्राईवर मनीष पटेल को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है. उनसे पूछताक की जा रही है की नशीली कफ सिरप की खेप वह कहां से लेकर आ रहे थे.