रीवा। रेप का आरोप लगाने वाली युवती का कहना है कि सूबेदार भागवात प्रसाद पांडे ने शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ये युवती यातायात सूबेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पिछले कई महीनों से सीधी जिले की चक्कर काट रही थी. जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो मंगलवार की शाम वह रीवा पहुंची और आईजी से मिलकर सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के विरुद्ध शिकायात दर्ज करवाई.
शादी के नाम पर शोषण : सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली है. बता दें कि भागवत प्रसाद पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है. युवती का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान वह सूबेदार के संपर्क में आई, जिसके बाद शादी का झांसा देकर सूबेदार ने उसका दैहिक शोषण किया. युवती ने जब शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया. इस मामले में रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि यहां मामला जीरो पर कायम कर सीधी जिला पुलिस को भेज दिया गया है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
सोशल मीडिया पर सूबेदार की फॉलोअर : बता दें कि यातायात सूबेदार उस समय चर्चा में आए, जब लॉकडाउन के दौरान लोगो को घरों में रहे के निर्देश दिए गए थे. उस दौरान भागवत प्रसाद पाण्डेय ने कई ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसे लोग काफी पसंद करने लगे. इसके बाद भागवत प्रसाद पाण्डेय काफी लोकप्रिय होते चले गए. सोशल मीडिया में भागवत प्रसाद पाण्डेय के काफी संख्या में फॉलोअर्स है. उन्हीं फॉलोवर में से ये युवती भी है. वर्ष 2019-20 के दौरान सोशल मीडिया के जरिए यातायात सूबेदार के संपर्क में ये युवती आई.