रीवा। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की अगुवाई में राज्यसभा सांसद राजमिण पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि, कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिजनों को बीस-बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए, इसके साथ ही छात्रों की तीन महीने की फीस और किराए के मकान में रह रहे लोगों का तीन महीने का किराया माफ किए जाने की मांगी की है.
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि, कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन का समर्थन पूरे देश सहित कांग्रेस ने भी किया. लेकिन इस दौरान कई लोगों ने संकट झेला, भूखे रहे, पैसे खत्म हो गये, सरकार से भी मदद न मिल सकी, अपने बच्चे और पिता की लाश कंधे पर लोगों ने ढोया है, कई लोग मौत का शिकार हो गए. लाखों लोग बेरोजगार हो गये.
उन्होंने सरकार से मांग की है कि, जो लोग खाना, पानी, दवा न मिलने से मौत का शिकार हो गए, उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए. छात्रों की फीस और कमरे का किराया माफ किया जाय, किसानों के लिए खाद- बीज की व्यवस्था की जाए, बिजली,पानी का बिल माफ हो. बेरोजगार हुए लोगों के खाते में 10 हजार रुपये की सहायता तत्काल डाली जाए.