रीवा। किसान नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के विरोध में बंद का आह्वान करते हुए जुलूस निकाला, जिसमें तकरीबन 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर को शामिल किया गया. इस दौरान किसानों ने शहर भर के मार्केट को बंद कराया. किसानों ने मांग की है कि केंद्र सरकार में किए गए बदलाव को वापस लें.
रीवा में किसानों के इस आंदोलन का व्यापारियों सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया, जिसके बाद रीवा जिले में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. किसान विधेयक के विरोध को लेकर किसान नेताओं और सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम संभागीय कमिश्नर राजेश कुमार जैन को पत्र सौंपा.
आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है की केंद्र सरकार ने संसोधनों में किसानों के हित पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है. और न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी खत्म कर दिया गया है, जिसके कारण किसान परेशान होंगे.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त नहीं किए जाने की बात कही गई है. लेकिन किसानों का कहना है कि लागू किए गए कानून में इन सब बातों का जिक्र किया जाना चाहिए.