ETV Bharat / state

Budhia Film Protest राजपूत समाज का रीवा, विंध्य में हंगामा, बुधिया फिल्म के दृश्यों में ऐसा क्या है कि मचा बवाल - Budhia Film Protest

Budhia Film Protest रीवा में क्षत्रिय समाज ने बघेली फिल्म बुधिया को लेकर विरोध जताया है (protest against budhia film in rewa). फिल्म में एक आपत्तिजनक दृश्य पर क्षत्रिय समाज ने आपत्ति जताई है. क्षत्रिय समाज ने कहा है कि फिल्म के अंदर से अगर ठाकुर शब्द को नहीं हटाया जाता है तो पूरे मध्यप्रदेश के अंदर फिल्म को नहीं चलने दी जाएगी.

protest against budhia film
रीवा में क्षत्रिय समाज का विरोध
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 5:32 PM IST

रीवा। समदड़िया मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में लगी बघेली फिल्म बुधिया का आज क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा विरोध किया गया (protest against budhia film in rewa). जिसके तहत क्षत्रिय समाज के लोगों ने मल्टीप्लेक्स में लगे फिल्म के पोस्टर्स और टायर को जला कर अपना विरोध दर्ज कराया है. दरअसल फिल्म में क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन किया गया है और इसे लेकर एमपी के विंध्य और महाकौशल रीजन के अधिकांश जिलों में जमकर विरोध शुरु हो गया है. (objectionable scene in budhiya movie). क्षत्रिय समाज ने फिल्म के रिलीज को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही कहा है कि इससे उनके समाज का गलत चित्रण होता है.

राजपूतों का रीवा और विंध्य में बवाल

रिलीज के बाद विवादो में बघेली मूवी बुधिया: विंध्य क्षेत्र की लोक भाषा बघेली में बनी पहली फिल्म बुधिया विवादों में आ गई है. जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर आ गए हैं, उन्होंने फिल्म को लेकर विरोध जाहिर करते हुए फिल्म के पोस्टरों को जलाया है. विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया बीते कल ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जहां लोकभाषा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला था. जिसके बाद आपत्तिजनक फिल्मांकन को लेकर अब क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म का विरोध किया है.

क्षत्रिय समाज के लोगो ने जताया विरोध: (Budhia Film Protest) बताया जा रहा है कि बघेली फिल्म बुधिया में क्षत्रियों को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया जिसमें क्षत्रियों को बलात्कारी बताया गया और इसी लिए क्षत्रिय समाज के द्वारा फिल्म का विरोध शुरू किया गया. आपको बता दें विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया में लोक कलाकार अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका पर है तथा उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथी फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है भी किया है.

Film Boycott in MP: भोपाल में फिल्म थैंक गॉड का विरोध, भगवान चित्रगुप्त पर दर्शाये गए सीन को लेकर बवाल

मल्टीप्लेक्स के बहार जलाए टायर और फिल्म के पोस्टर: रीवा के समदरिया मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय समाज के लोगों ने टायर और बघेली फिल्म के पोस्टर जलाए. बघेली फिल्म बुधिया को लेकर उनमें काफी आक्रोश है. समाज के लोगों का कहना है की बघेली कलाकार अविनाश तिवारी द्वारा बघेली फिल्म बुधिया बनाई गई है.

Budhia Film Protest
फिल्म बुधिया का पोस्टर

बुधिया का यह दृष्य है विवाद की वजह: फिल्म के अंदर एक दृश्य है, जिसमें एक 6 वर्षीय बच्ची का रेप सीन है. बलात्कार के सीन में ठाकुर को बलात्कारी दिखाया गया है. समाज का कहना है की क्या यह काम सिर्फ ठाकुर ही करते हैं या फिर आज से 50 साल पहले जो अन्य डायरेक्टर थे. वह ठाकुरो को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे थे. उनका कहना है कि फिल्म के अंदर से अगर ठाकुर शब्द को नहीं हटाया जाता है तो पूरे मध्यप्रदेश के अंदर फिल्म को नहीं चलने दी जाएगी.

कलाकार अविनाश का विवादो से पुराना नाता: अगर बात की जाए बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की तो विवादों से इनका गहरा नाता रहा है. पूर्व में इनके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था, इसके अलावा ब्राह्मण समाज और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के वीडियो इनके द्वारा रिकॉर्ड किया जा चुका है. (Budhia Film Protest) जिसमें विरोध उत्पन्न होने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी.

रीवा। समदड़िया मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में लगी बघेली फिल्म बुधिया का आज क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा विरोध किया गया (protest against budhia film in rewa). जिसके तहत क्षत्रिय समाज के लोगों ने मल्टीप्लेक्स में लगे फिल्म के पोस्टर्स और टायर को जला कर अपना विरोध दर्ज कराया है. दरअसल फिल्म में क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन किया गया है और इसे लेकर एमपी के विंध्य और महाकौशल रीजन के अधिकांश जिलों में जमकर विरोध शुरु हो गया है. (objectionable scene in budhiya movie). क्षत्रिय समाज ने फिल्म के रिलीज को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही कहा है कि इससे उनके समाज का गलत चित्रण होता है.

राजपूतों का रीवा और विंध्य में बवाल

रिलीज के बाद विवादो में बघेली मूवी बुधिया: विंध्य क्षेत्र की लोक भाषा बघेली में बनी पहली फिल्म बुधिया विवादों में आ गई है. जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर आ गए हैं, उन्होंने फिल्म को लेकर विरोध जाहिर करते हुए फिल्म के पोस्टरों को जलाया है. विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया बीते कल ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जहां लोकभाषा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला था. जिसके बाद आपत्तिजनक फिल्मांकन को लेकर अब क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म का विरोध किया है.

क्षत्रिय समाज के लोगो ने जताया विरोध: (Budhia Film Protest) बताया जा रहा है कि बघेली फिल्म बुधिया में क्षत्रियों को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया जिसमें क्षत्रियों को बलात्कारी बताया गया और इसी लिए क्षत्रिय समाज के द्वारा फिल्म का विरोध शुरू किया गया. आपको बता दें विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया में लोक कलाकार अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका पर है तथा उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथी फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है भी किया है.

Film Boycott in MP: भोपाल में फिल्म थैंक गॉड का विरोध, भगवान चित्रगुप्त पर दर्शाये गए सीन को लेकर बवाल

मल्टीप्लेक्स के बहार जलाए टायर और फिल्म के पोस्टर: रीवा के समदरिया मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय समाज के लोगों ने टायर और बघेली फिल्म के पोस्टर जलाए. बघेली फिल्म बुधिया को लेकर उनमें काफी आक्रोश है. समाज के लोगों का कहना है की बघेली कलाकार अविनाश तिवारी द्वारा बघेली फिल्म बुधिया बनाई गई है.

Budhia Film Protest
फिल्म बुधिया का पोस्टर

बुधिया का यह दृष्य है विवाद की वजह: फिल्म के अंदर एक दृश्य है, जिसमें एक 6 वर्षीय बच्ची का रेप सीन है. बलात्कार के सीन में ठाकुर को बलात्कारी दिखाया गया है. समाज का कहना है की क्या यह काम सिर्फ ठाकुर ही करते हैं या फिर आज से 50 साल पहले जो अन्य डायरेक्टर थे. वह ठाकुरो को नीचा दिखाने का कार्य कर रहे थे. उनका कहना है कि फिल्म के अंदर से अगर ठाकुर शब्द को नहीं हटाया जाता है तो पूरे मध्यप्रदेश के अंदर फिल्म को नहीं चलने दी जाएगी.

कलाकार अविनाश का विवादो से पुराना नाता: अगर बात की जाए बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की तो विवादों से इनका गहरा नाता रहा है. पूर्व में इनके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था, इसके अलावा ब्राह्मण समाज और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के वीडियो इनके द्वारा रिकॉर्ड किया जा चुका है. (Budhia Film Protest) जिसमें विरोध उत्पन्न होने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी.

Last Updated : Nov 14, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.