रीवा। सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. साथ ही बिना मास्क और बेवजह घर से निकल कर घूमने वालों का चालान भी काटा गया है. इस कार्रवाई के दौरान शहर के चेकिंग पोस्ट पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और जाम लगने के कारण मरीजों को ले जा रही कुछ एबुलेंस भी फंस गई.
पढ़ें! चिताओं की लपट के बीच पानी के लिए तरसते निगमकर्मियों की दास्तान
- 30 मई तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 30 मई तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन संक्रमण के बावजूद बेपरवाह लोग मानने के लिए तैयार नही हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों का चालान काटा है और कई लोगों को अलग-अलग तरह से सजा दी है.