रीवा। जिले में चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए रीवा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. नशे के व्यापार में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई करने में जुटी है. इसी अभियान के तहत मनगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 25 किलो गांजा और 9 लाख 56 हजार रुपए बरामद किए हैं.
गांजा तस्कर नरेंद्र चतुर्वेदी काफी लंबे समय से इस व्यपार में संलिप्त था. आरोपी गांजे की बिक्री अपने घर से ही करता था. मुखबिर की सूचना मिलने पर जब पुलिस ने उसके घर पर छापामार कार्रवाई की तो पलंग के नीचे प्लास्टिक की बोरी में रखा 25 किलो गांजा, साथ ही पूर्व में बिक्री किए गए गांजा के रुपए को भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के साथ गांजा तस्करी में जुड़े अन्य साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है.