रीवा। अमहिया थाना अंतर्गत खुदखुशी का मामला सामने आया है. घटना संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट की है, जहां शहडोल के ब्यौहारी निवासी मनीष द्विवेदी को परिजनों ने आग से जलने के बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था. तीन दिन से वह अस्पताल में भर्ती था. वहीं अचानक युवक ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल, अस्पताल में भर्ती युवक ने देर रात खुले में टहलने की इच्छा जताई. पीड़ित का चाचा उसे वार्ड के बाहर बरामदे में ले आए. कुछ देर बाद युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि युवक का तीन दिन पहले ही पत्नी से विवाद हो गया था. नाराज होकर युवक ने कमरे के अंदर आग लगा ली थी.
हालांकि परिजनों ने तत्काल आग को बुझा दिया था. युवक का पूरा शरीर आग से बुरी तरह झुलस जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक मनीष सीधी जिले के मड़वास स्थित गिजवार में पोस्टमास्टर के पद पर था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.