रीवा। चोरहटा कृषि उपज मंडी में लगातार मिल रही खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जहां जांच के दौरान अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज खंगाले और समिति प्रबंधक से जवाब मांगा.
प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है, जिसके तहत किसानों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसके बाजूद किसानों को मिलने वाले लाभ पर अधिकारी और कर्मचारी डाका डाल रहे हैं. रीवा शहर के चोरहटा कृषि उपज मंडी से जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि समिति प्रबंधक यूरिया की कालाबाजारी कर रहा है और दूसरे जिलों के व्यवसाइयों को ऊंचे दाम पर बेच रहा है.
इस शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया और जांच दल मामले की पुष्टि करने के लिए मौके पर पहुंचा, जहां जरूरी दस्तावेज खंगालते हुए जांच टीम ने समिति प्रबंधक से जवाब मांगा. मौके पर पहुंची टीम ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं को देखा और यूरिया संबंधी शिकायतों पर समिति प्रबंधक से बात की.
ये भी पढ़ें- भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 153 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 9978
इस दौरान कुछ किसान सतना जिले से खाद लेने रीवा के चोरहटा पहुंचे हुए थे. जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक पिछले कई दिनों से किसानों को मिलने वाले लाभ पर डाका डाल रहा था.