ETV Bharat / state

NSUI ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे - NSUI district president anoop singh chandel

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और कमलनाथ के होर्डिंग हटाने के विरोध में एनएसयूआई ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला फूंका. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज के मंत्री ने बदसलूकी की है.

nsui-burnt-effigy-of-minister-pradyuman-singh-tomar-in-rewa
NSUI ने मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का फूंका पुतला
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:46 PM IST

रीवा। ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी और कमलनाथ के होर्डिंग हटाने के विरोध में एनएसयूआई ने रीवा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला फूंका. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज के मंत्री ने बदसलूकी की है. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के होर्डिंग हटाने का भी विरोध करते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

NSUI ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फूंका पुतला

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छल बल की सरकार में मंत्री बनने से प्रद्युम्न सिंह तोमर को घमंड हो गया है. वह अपनी जमीन को भूल गए हैं. आज उनकी जो पोजिशन है, वह कांग्रेस की ही देन है.

मंत्री पद पर रहते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के कार्यक्रम के दौरान लगाए जा रहे हो होर्डिंग को प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से हटवाने का कृत्य करते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया है. एनएसयूआई व कांग्रेस के हर एक जांबाज कार्यकर्ता उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसका जवाब उन्हें उपचुनाव में जरूर मिलेगा.

जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि बीजेपी ने उनकी मांगें नहीं मानी तो बीजेपी को इसका खामियाजा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा. अनूप सिंह चंदेल ने सीएम शिवराज से जल्द ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रीवा। ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी और कमलनाथ के होर्डिंग हटाने के विरोध में एनएसयूआई ने रीवा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला फूंका. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज के मंत्री ने बदसलूकी की है. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के होर्डिंग हटाने का भी विरोध करते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

NSUI ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फूंका पुतला

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छल बल की सरकार में मंत्री बनने से प्रद्युम्न सिंह तोमर को घमंड हो गया है. वह अपनी जमीन को भूल गए हैं. आज उनकी जो पोजिशन है, वह कांग्रेस की ही देन है.

मंत्री पद पर रहते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के कार्यक्रम के दौरान लगाए जा रहे हो होर्डिंग को प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से हटवाने का कृत्य करते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया है. एनएसयूआई व कांग्रेस के हर एक जांबाज कार्यकर्ता उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसका जवाब उन्हें उपचुनाव में जरूर मिलेगा.

जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि बीजेपी ने उनकी मांगें नहीं मानी तो बीजेपी को इसका खामियाजा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा. अनूप सिंह चंदेल ने सीएम शिवराज से जल्द ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.