रीवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रीवा जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी ने लॉक डाउन का निर्णय लिया है. जिसके बाद से अब अगले रविवार से हर रविवार रीवा जिले में लॉकडाउन रहेगा. वहीं कलेक्टर ने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की है और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.
रीवा में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की भी शुरूआत की है. बावजूद इसके संक्रमण बढ़ता जा रहा है और अब बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सरकार के द्वारा लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. अब आने वाले प्रत्येक रविवार को रीवा जिले में भी लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया, जिसमें जिले के तमाम बाजार बंद रखे जाएंगे और आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को ही छूट दी जाएगी.
मास्क नहीं लगाया, तो पुलिस ने किया ये हाल
प्रत्येक रविवार को रीवा में रहेगा लॉकडाउन
रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लेने के बाद रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए मास्क लगाकर घर से बाहर निकले. वहीं कलेक्टर ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के चलते रीवा जिले में रविवार को लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है. अगर संक्रमण में कमी नहीं आएगी तो इसकी अवधि को भी बढ़ाया जा सकता है.