होशंगाबाद। कहा जाता है कि अगर हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का संकल्प हो तो हर बाधा आपको आपकी मंजिल की ओर ले जाने में साथ देती है. मुश्किलों से आपकी दोस्ती हो जाती है और जीवन राह आसान हो जाती है. ऐसे ही देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा और सच्ची लगन के धनी इटारसी के केसला ब्लाक के एक छोटे से गांव सहेली में रहने वाले मुकेश यादव ने पेश की है. मुकेश 12 साल भारतीय थल सेना में सैनिक रहते हुए एसएसबी की तैयारी कर चौथे राउंड में लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित हुए हैं. बुधवार को ग्राम सहेली के केसला में मुकेश यादव का हनुमान धाम मंदिर के ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया.
दरअसल, मुकेश यादव ने सभी के लिए मिसाल पेश की है. मुकेश 12 साल पहले भारतीय थल सेना में सैनिक के पद पर भर्ती हुए. सैनिक के पद पर सेवा करते हुए मुकेश ने एसएसबी की तैयारी की और चौथे राउंड में जगह बनाकर लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयनित हो गए. मुकेश कहते हैं कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ही उन्होंने ऐसा कर दिखाया है. सहेली गांव में परसराम यादव का बेटा जब लेफ्टिनेंट बनकर पहुंचा तो पूरे गांववासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और ग्रामीणों ने मुकेश का जमकर स्वागत किया.
अपने गांव के लोगों की खुशी और उनके इस स्वागत को देख मुकेश यादव ने अपने गांव के प्रति आभार व्यक्त कर गांव के युवाओं से चर्चा की और उन्हें उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. मुकेश ने बताया कि आज देश सेवा करने से वह अपने आप को गौरवान्हित महसूस कर रहे हैं.