रीवा। भारतीय जनता पार्टी के रीवा जिला उपाध्यक्ष तथा वर्तमान के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे गिरीश गौतम की आवाज है. जिसमें उन्हें टोल प्लाजा के मैनेजर से अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के परिवार का वाहन टोल प्लाजा से निकल रहा था. जिसे रोककर टोल कर्मियों के द्वारा पूछताछ की गई. टोल कर्मियों की इस हरकत से आहत होकर विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम ने फोन में इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.
इतना ही नहीं घटना की ही रात टोल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ऑडियो के बाद अब मारपीट का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके आधार पर चोरहटा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटना की रात टोल प्लाजा में तोड़फोड़
ऑडियो वायरल होने के तुरंत बाद उसी दिन की देर रात टोल प्लाजा में तोड़फोड़ और मारपीट भी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सीटीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश पहले टोलकर्मी से मारपीट करते हैं. इसके बाद वह सभी बूथ पर लगे कंप्यूटर और कैमरे तोड़ देते हैं. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उपचुनाव ने सीएम को बनाया 'Local-Vocal', राजधानी जाने की फुरसत नहीं, गांव में ही खुद बनाई दाढ़ी
विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र का विवादित ऑडियो हुआ वायरल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा जनता की समस्याओं को बारीकी से सुनने तथा उसमें त्वरित निदान को लेकर रविवार से साइकिल यात्रा का आगाज किया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के शामिल होने की संभावना है. साइकिल यात्रा के ठीक 1 दिन पहले ही उनके पुत्र के द्वारा टोल मैनेजर से अभद्र भाषा में बातचीत करने का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा है.
जिसमें विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम द्वारा चोरहटा थाना क्षेत्र पर स्थित टोल प्लाजा की मैनेजर से अभद्र भाषा में बातचीत की जा रही है. बातचीत करते हुए राहुल गौतम ने कानून तक को अपने हाथों में ले लिया और ऑडियो में कहां की टोल मैनेजर को गिरफ्तार करके मेरे पास लाओ मैं इसे सबक सिखाऊंगा. इस ऑडियो के बाद सियासी गलियारों में भी हड़कंप मच गया है तथा विपक्षी दल कांग्रेस इसे आड़े हाथों ले रहा है.
टोल मैनेजर के आरोप
मामले पर टोल मैनेजर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अंजान नंबर से उसी दिन फोन कॉल आया था, जिसमें राहुल गौतम द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा में बात की गई. हालांकि टोल मैनेजर ने रात में टोल प्लाजा में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को राहुल गौतम द्वारा धमकी देने से अलग बताया है. मगर फिर भी यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं.
कौन हैं राहुल गौतम ?
विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम भारतीय जनता पार्टी संगठन में जिला उपाध्यक्ष के पद पर है, जिसके बाद पार्टी अनुशासन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेसियों ने पार्टी अनुशासन से हटकर जिला उपाध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान पर कार्रवाई की मांग की है.
(नोट: ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.)