रीवा। मंगलवार सुबह जिले में घने कोहरे का कहर रहा. जिसके कारण सुबह पनवार थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप बस से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में 2 मासूम बच्चियों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं. जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. इसके अलावा मंगलवार को ही रात होते होते 2 अन्य सड़क दुर्घटना हो गईं. जिसमें ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी. वहीं दूसरी घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 30 सुहागी पहाड़ में हुई, जहां एक-एक करके तीन ट्रक आपस में भिड़ गए.
महिला की मौत, ड्राइवर व क्लीनर घायल : सिरमौर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल को वाहन को ठोकर मार दी. जिसमें सवार एक महिला की मौके मौत हो गई. वहीं नेशनल हाईवे 30 सुहागी पहाड़ पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए. जिसमें एक ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ट्रक के अगले हिस्से को काट कर उसे बाहर निकाला गया था, जिसमें कई घंटों का समय भी लगा है.
Rewa Road Accident: तेज रफ्तार का शिकार हुए 30 स्कूली बच्चे, 2 की मौत..घायलों का इलाज जारी
लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे : रीवा जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने लोगो को दहशत में डाल रखा है. आए दिन यहां सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना भी सड़क हादसे की एक वजह है.