ETV Bharat / state

MP Rewa UP की धान MP में खपाने का प्रयास, खरीदी शुरू होने से पहले छापा, 546 बोरी जब्त - 546 बोरी जब्त

रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र के गाडरपूर्वा में रविवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने एक घर में अवैध रूप से रखी उत्तर प्रदेश की धान को (UP paddy in MP 546 sacks seized) जब्त किया है, जिसे मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सनौरी उपार्जन केंद्र में बिक्री के लिए रखा गया था. कलेक्टर मनोज पुष्प को अवैध रूप से रखी धान की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजा. जहां से प्रशासन द्वारा 546 बोरी अवैध रूप से रखी गई धान को जब्त किया गया.

MP Rewa Attempt to consume UP paddy in MP raid
MP Rewa UP की धान MP में खपाने का प्रयास
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:36 PM IST

रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो गया है. अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए त्योथर तहसील के ग्राम गाडरपूर्वा में मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी. इसके बाद कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

MP Rewa UP की धान MP में खपाने का प्रयास

यूपी से अवैध रूप से लाए गए गेहूं के 5 ट्रक जब्त, जांच में जुटी पुलिस

546 बोरी धान जब्त : मौके पर पहुंचकर तहसीलदार त्योंथर ओपी सोनी एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज वोर्से ने चौकी प्रभारी सोनौरी के साथ कुल 540 बोरी धान जब्त की. इसकी कुल कीमत 4 लाख 11 हजार 884 रुपये है. यह धान प्लास्टिक की बोरियों में हाथ से सिलकर रखी हुई थी. किसानों से उपार्जन के पंजीयन ऋण पुस्तिका एवं धान बोने के संबंध में रिकार्ड मांगे गये तो दोनों व्यक्ति कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके. जिसके बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर से प्रथम दृष्टया उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से सोनौरी खरीदी केन्द्र में उपार्जित करने का प्रयास पाया गया.

रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो गया है. अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए त्योथर तहसील के ग्राम गाडरपूर्वा में मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी. इसके बाद कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

MP Rewa UP की धान MP में खपाने का प्रयास

यूपी से अवैध रूप से लाए गए गेहूं के 5 ट्रक जब्त, जांच में जुटी पुलिस

546 बोरी धान जब्त : मौके पर पहुंचकर तहसीलदार त्योंथर ओपी सोनी एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज वोर्से ने चौकी प्रभारी सोनौरी के साथ कुल 540 बोरी धान जब्त की. इसकी कुल कीमत 4 लाख 11 हजार 884 रुपये है. यह धान प्लास्टिक की बोरियों में हाथ से सिलकर रखी हुई थी. किसानों से उपार्जन के पंजीयन ऋण पुस्तिका एवं धान बोने के संबंध में रिकार्ड मांगे गये तो दोनों व्यक्ति कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके. जिसके बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर से प्रथम दृष्टया उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से सोनौरी खरीदी केन्द्र में उपार्जित करने का प्रयास पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.