रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती गांव से एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया. जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने पुलिस में दर्ज कराई थी. लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा लिखवाई गई रिपोर्ट को पुलिसकर्मियों द्वारा फाड़ दिया गया. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है.
रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में शौच के लिए जा रही एक युवती से गांव के ही एक बदमाश ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि युवती किसी तरह से भाग निकली. पुलिस में शिकायत करने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी है. युवती ने जब अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत मनिकवार चौकी में कराई थी. लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जबकि उसके द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट को भी फाड़ दिया गया. जिससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत रीवा एसपी के पास दर्ज कराई है.
मामले की जानकारी देते हुए रीवा एसपी आबिद खान ने पुलिसकर्मियों द्वारा रिपोर्ट फाड़े जाने की बात से इंकार करते हुए मामले की जांच करवाने की बात कही है. उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. अगर इस में युवक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.