रीवा(Rewa)। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेम विवाह रचाने आए प्रेमी जोड़े के अरमानों में उस वक्त पानी फिर गया जब लड़की के परिजन भी कार्यालय पहुंच गए और झूमा झटकी कर लड़की को वहां से लेकर चले गए. जिसके बाद प्रेमी लड़का भी अपनी प्रेमिका का पीछा करते हुए उसे छुड़ाने आया लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के साथ मारपीट की जबरन लड़की को लेकर चले गए. कार्यालय में झूमा झटकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय शादी करने पहुचा प्रेमी जोड़ा
सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए एक प्रेमी जोड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जैसे ही पहुंचा तभी लड़की के परिजन वहां पहुंच गए और लड़के और लड़की के साथ आपस में बातचीत करने लगे. इस दौरान लड़की के परिजनों और प्रेमी जोड़े के बीच काफी गहमागहमी के बीच झूमा झटकी भी हुई. जिसके बाद परिजन लड़की को लेकर चले गए .
एक ही घर से निकली 7 अर्थियां, अहमदाबाद सिलेंडर ब्लास्ट पर CM शिवराज ने जताया दुख, मदद का किया एलान
मर्जी के बिना लड़की को ले गए परिजन
बताया जा रहा है कि लड़का सतना जिले के नागौद का निवासी रीवा जिले के सिमरिया क्षेत्र की लड़की से प्रेम करता था. परिवार दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे. परिवार के राजी न होने पर प्रेमी जोड़े ने परिजनों के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला लिया. मैरिज के लिए प्रेमी जोड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते ही लड़की के परिजन भी पीछे से आ गए जहां पर काफी गहमागहमी के बीच वह लड़की को वहां से ले गए.