ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की बेनाम संपत्ति उजागर - Lokayukta of house raided

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कृषि उपज मंडी में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हरिशंकर तिवारी के घर पर छापेमार कार्रवाई की. जिसमें टीम को उनके घर में करोड़ों की संपत्ति मिली है और जांच जारी है.

Lokayukta SP
लोकायुक्त एसपी
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:11 AM IST

रीवा। कृषि उपज मंडी में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हरिशंकर तिवारी के घर पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. जिसके बाद उनके घर से लगभग एक करोड़ रुपए तक की संपत्ति बरामद की. वहीं लोकायुक्त पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई जारी है. जिसमें और भी संपत्ति के उजागर होने की संभावना है.

सब इंस्पेक्टर के घर लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त का घर पर छापा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जारी निर्देश के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ पर है तथा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में आज रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सब इंस्पेक्टर के घर दबिश देते हुए करोड़ों की संपत्ति उजागर की है. दरअसल रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम को सूचना मिली की चाकघाट कृषि उपज मंडी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी के चाकघाट स्थित निवास पर दबिश दी. इसके अलावा लोकायुक्त के द्वारा उनके दो अलग-अलग स्थानों पर भी दबिश दी गई जहां से तकरीबन एक करोड़ रुपए तक की संपत्ति उजागर हुई.

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बताया जा रहा है कि मंडी इंस्पेक्टर की अब तक की तनख्वाह तकरीबन 18 लाख रुपए है लेकिन अब तक की अर्जित की हुई लगभग एक करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति सामने आई है. जिसमें दो फोर व्हीलर कार, 3 मोटरसाइकिल, दो प्लॉट, तथा तीन मकान शामिल है. वहीं लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है तथा अभी जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं जिसके बाद और अधिक संपत्ति के उजागर होने की आशंका जताई जा रही है.

रीवा। कृषि उपज मंडी में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हरिशंकर तिवारी के घर पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. जिसके बाद उनके घर से लगभग एक करोड़ रुपए तक की संपत्ति बरामद की. वहीं लोकायुक्त पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई जारी है. जिसमें और भी संपत्ति के उजागर होने की संभावना है.

सब इंस्पेक्टर के घर लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त का घर पर छापा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जारी निर्देश के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ पर है तथा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में आज रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सब इंस्पेक्टर के घर दबिश देते हुए करोड़ों की संपत्ति उजागर की है. दरअसल रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम को सूचना मिली की चाकघाट कृषि उपज मंडी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी के चाकघाट स्थित निवास पर दबिश दी. इसके अलावा लोकायुक्त के द्वारा उनके दो अलग-अलग स्थानों पर भी दबिश दी गई जहां से तकरीबन एक करोड़ रुपए तक की संपत्ति उजागर हुई.

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बताया जा रहा है कि मंडी इंस्पेक्टर की अब तक की तनख्वाह तकरीबन 18 लाख रुपए है लेकिन अब तक की अर्जित की हुई लगभग एक करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति सामने आई है. जिसमें दो फोर व्हीलर कार, 3 मोटरसाइकिल, दो प्लॉट, तथा तीन मकान शामिल है. वहीं लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है तथा अभी जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं जिसके बाद और अधिक संपत्ति के उजागर होने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.