ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में हुए दूसरे चरण में अब तक 62.96 फीसदी मतदान, 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग - इलेक्शन

गोपाल भार्गव और सरताज सिंह डाला वोट
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:34 AM IST

Updated : May 6, 2019, 8:34 PM IST

2019-05-06 18:15:57

मध्य प्रदेश में हुए दूसरे चरण में अब तक 64.11 फीसदी मतदान, 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

टीकमगढ़- 63.41%
दमोह- 65.52%
खजुराहो- 60.84%
सतना-60.39%
रीवा-55.99%
होशंगाबाद- 68.38%
बैतूल- 73.82%

2019-05-06 17:27:31

लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में कई अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बुजुर्गों,दूल्हे-दुल्हन और नवयुवकों के साथ दिव्यांग भी मतदान करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं नरसिंहपुर क गोबरगांव में 40 डिग्री तापमान में 27 वर्षीय दिव्यांग निधी मतदान करने पहुंची. निधि के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद निधि ने पैर से मतदान देकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2019-05-06 17:20:15

एमपी में 5 बजे तक 53.91 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 58.21%
  • दमोह- 53.35%
  • खजुराहो- 58.64%
  • सतना-60.39%
  • रीवा-52.21%
  • होशंगाबाद- 66.37%
  • बैतूल- 66.92%
     

2019-05-06 16:50:33

दूल्हे ने दिया वोट

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में एक दूल्हे को जब पता चला कि दुल्हन ने मतदान नहीं किया है. तो सात फेरे के पहले दूल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे मतदान कराने ले गया. वहीं दमोह संसदीय क्षेत्र के पड़रिया गांव में बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर पहले मतदान किया फिर अपनी दुल्हनिया  को ब्याहने गया. 

2019-05-06 16:22:37

दमोह बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के भाई और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटले को पुलिस ने हिदासत में ले लिया है. आपराधिक मामले में पुलिस ने उन्हें ग्रामपुर में हिरासत में हिरासत में लिया है.  निर्वाचन नियमों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है अपने बेटे के नजदीकी रिश्तेदार और पूर्व सांसद चन्द्रभान सिह की मां की अंत्येष्टि में शामिल होने जालम सिंह आए थे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया

2019-05-06 16:17:27

वोटिंग का वीडियो हुआ वायरल

दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाली हटा विधानसभा क्षेत्र के कुछ युवाओं ने अपने गुप्त मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हटा विधानसभा के 69 बूथ क्रमांक के अंतर्गत मतदाता बताए जा रहे हैं. इन युवाओं ने प्रमुख दल कांग्रेस एवं बीजेपी के प्रत्याशियों को अपना मत देकर उसका वीडियो बनाकर वीवीपैट मशीन पर पर्ची गिरते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
 

2019-05-06 16:16:28

एमपी में 3 बजे तक53.91 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 52.56%
  • दमोह- 52.94%
  • खजुराहो- 52.03%
  • सतना-51.13%
  • रीवा-46.42%
  • होशंगाबाद- 59.14%
  • बैतूल- 62.80%
     

2019-05-06 15:45:14

103 साल के स्वतंत्रता सैनानी ने किया वोट

छतरपुर में 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काशी प्रसाद महतों ने मतदान किया. स्वतंत्रता सेनानी महतों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान पर भरोसा जताया. 

2019-05-06 15:41:15

हाथ नहीं फिर भी किया मतदान

लोकसभा चुनाव के महापर्व में होशंगाबाद के एक ऐसे मतदाता मतदान करने पहुंचा.  जिसके दोनों हाथ नहीं है. एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा चुके सलीम मतदान के लिए काफी उत्साहित नजर आए. 

2019-05-06 15:14:24

एमपी में 3 बजे तक 53.20 फीसदी मतदान-

  •  टीकमगढ़- 51.48%
  •  दमोह- 55.20%
  •  खजुराहो- 51.20%
  •  सतना-51.13%
  •  रीवा-47.18%
  •  होशंगाबाद- 59.26%
  •  बैतूल- 56.65%

2019-05-06 15:02:24

नरसिंहपुर जिले में चार पीढियों ने एक साथ मतदान किया. जिले की पिपरिया बरोदिया गांव में कौरव परिवार  91 साल के परदादा, 68 साल के दादा, 46 साल के पिता सहित 21 साल के बेटे ने मतदान किया.

2019-05-06 14:44:56

गोपाल भार्गव ने किया मतदान

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की रहली विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.

2019-05-06 14:43:29


एमपी में 2 बजे तक 43.85 फीसदी मतदान-


 

     टीकमगढ़- 43.37%
     दमोह- 45.83%
     खजुराहो- 42.51%
     सतना-41.10%
     रीवा-39,40%
     होशंगाबाद- 45.40%
     बैतूल- 48.98%

2019-05-06 14:41:43

बैतूल लोकसभा सीट स्थित सभी मतदाताओं के साथ कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भी अपने मत का उपयोग किया. तरुण पिथोड़े बैतूल के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

2019-05-06 14:39:17

  • जब अलग-अलग पीढ़ी के दो मतदाता एक साथ मतदान केन्द्र जाकर वोट डाले, तो यह बात दूसरे मतदाताओं को प्रेरित करती हैं। आज @dmnarsinghpur श्री दीपक सक्सेना ने अपनी 81 वर्षीय मां के साथ मतदान किया। कलेक्टर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना सक्सेना ने भी अपना वोट डाला।@ECISVEEP #GoVote pic.twitter.com/HwsXBOq1xP

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकतंत्र के इस महापर्व में कई अलग-अलग नजारे देखने को मिले. वहीं नरसिंहपुर में अलग-अलग पीढ़ी के दो मतदाता ने एक साथ मतदान केन्द्र जाकर वोट डाला. बता दें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपनी 81 वर्षीय मां के साथ वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी रचना सक्सेना भी मौजूद रहीं.

2019-05-06 14:31:37

  • इन दिव्यांगों का शरीर भले ही अस्वस्थ है। लेकिन, इच्छा पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाता पूरे उत्साह से #DeshKaMahaTyohar में अपने मत की आहूति दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग ऐसे सभी मतदाताओं के जज्बे को सलाम करता है।@ECISVEEP @JansamparkMP #GoVote pic.twitter.com/wMMja03c2d

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव में देश के पांचवे और प्रदेश के दूसरे चरण का मतदान जारी है. प्रदेश में सात सीटों पर मतदान जारी है. वहीं प्रदेश की सातों लोकसभा सीटों में मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाता भी लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में अपना मत दे रहे हैं. 

2019-05-06 14:27:52

  • खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के बूथ क्रमांक 133 मतवारा में वृद्ध मतदाता जानकीबाई ने मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया। जब इनके कदम नहीं रूके तो आपके कदम भी नहीं रूकने चाहिए।

    मतदान केंद्र आइए, अपना फर्ज़ निभाइए@ECISVEEP @CollectorKatni @Ajay97470427 pic.twitter.com/5FoQj0HAMR

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खजुराहों में लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिला स्थित बहोरीबंद विधानसभा के बूथ क्रमांक 133 मतवारा में वृद्ध मतदाता जानकीबाई ने मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया.

2019-05-06 13:50:19

पिता के अंतिम संस्कार के बाद बेटे ने डाला वोट

छतरपुर में पिता की मौत के बाद बेटा शिवेंद्र प्रताप सिंह मतदान करने पहुंचा. बता दें दाह संस्कार के बाद मतदान केंद्र पर जाकर शिवेंद्र ने वोटिंग की.

2019-05-06 13:48:16

एमपी में 1 बजे तक 39.52 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 34.51%
  • दमोह- 44.77%
  • खजुराहो- 41.70%
  • सतना-41.10%
  • रीवा-28.13%
  • होशंगाबाद- 43.57%
  • बैतूल- 42.21%

2019-05-06 13:35:37

पुष्पराज सिंह ने किया मतदान

रीवा राजपरिवार के सदस्य पुष्पराज सिंह पत्नी संग मतदान करने पहुंचे.

2019-05-06 13:23:21

एमपी में 1 बजे तक 31.14 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 31.42%
  • दमोह- 30.48%
  • खजुराहो- 33.35%
  • सतना-28.25%
  • रीवा-28.13%
  • होशंगाबाद-33.14%
  • बैतूल- 32.78%

2019-05-06 13:21:48

सरताज सिंह ने डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता सरताज सिंह पत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान करने पहुंचे. इटारसी के बूथ कमांक 226 में सरताज सिंह मतदान किया. 

 

2019-05-06 13:18:45

मतदान केंद्र में बीजेपी के बैनर-पोस्टर मिले

बैतूल लोकसभा सीट स्थित हरदा में लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से बीजेपी के वेनर पम्पलेट, टोपी, वेनर, झंडे स्टिकर जब्त किया है. 

2019-05-06 13:14:52

होशंगाबाद लोकसभा के उदयपुरा विधानसभा के मतदान क्रमांक 169 और पूर्व विधायक के ग्राम कोटपार में मतदान क्रमांक 65 की एक मशीन खराब होने से मतदाता 2 घंटे खड़े रहे.  बता दें होशंगाबाद लोकसभा के रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा में दो जगह ईवीएम  2-3 घंटे बाद शुरू हुई. ईवीएम खराब होने के चलते मतदाता जमीन पर बैठकर इंतजार करते रहे.

2019-05-06 13:09:02

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट के उड़की गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने गांव में रोड न होने के चलते पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया. वहीं सतना लोकसभा सीट में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मझगवां के पड़री पंचायत के उड़ेली गांव में करीब 350 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र 20 किलोमीटर दूर होने के चलते ग्रामीणों ने यहां मतदान का बहिष्कार किया है. 

2019-05-06 12:38:05

दूल्हे और दुल्हन ने डाला वोट

बैतूल में दूल्हे ने बारात रुकवाकर वोट डाला. वहीं  विवाह की रस्मों को छोड़कर मतदान करने पहुंची दुल्हन.

2019-05-06 12:29:28

खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुई नोकझोक के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज हो गई है. 

2019-05-06 12:27:14

पृथ्वीपुर के बछोडा बूथ क्रमांक 102 पर प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ लाइन में लगकर मताधिकार का उपयोग किया. वाणिज्य मंत्री प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए 100 फीसदी आश्वस्त.

2019-05-06 12:25:48

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया मतदान

होशंगाबाद से इटारसी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीताशरन शर्मा पत्नी कल्पना शर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पत्नी को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र क्रमांक 227 पर पहुंचे.

2019-05-06 12:24:42

सुखदेव पांसे ने डाला वोट

मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने मुलताई विधानसभा में अपने गृहग्राम मगोना कला के बूथ क्रमांक 212 पर मतदान किया.

2019-05-06 12:14:01

कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोक

खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान के दौरान आशापुर में बीजेपी के पूर्व मंत्री विजय शाह और स्थानीय कांग्रेस नेता वसंत पवार के बीच तीखी नोकझोंक हुई.  

2019-05-06 12:13:37

एमपी में 12 बजे तक 29.71 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 28.81%
  • दमोह- 28.23%
  • खजुराहो- 29.73%
  • सतना-28.25%
  • रीवा-27.72%
  • होशंगाबाद-31.88%
  • बैतूल- 33.14%

2019-05-06 12:11:29

हरदा बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

2019-05-06 11:58:44

खजुराहो लोकसभा सीट स्थित छतरपुर में एक शख्स मतदान करने पहुंचा. युवक पिता के अंतिम संस्कार के बाद मतदान करने पहुंचा.स 

2019-05-06 11:56:23

चाय समोसे का लुत्फ उठाते वीडी शर्मा

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान अपने BJP कार्यकर्ताओ के साथ समौसा व चाय पीते हुए.
 

2019-05-06 11:55:45

एसपी विवके सिंह ने डाला वोट

दमोह के एसपी विवेक सिंह ने पत्नी नुपुर सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-06 11:48:30

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 16.13  प्रतिशत मतदान-

  टीकमगढ़- 13.47 प्रतिशत
  दमोह- 21.95 प्रतिशत
  खजुराहो- 15.17 प्रतिशत
  सतना-13.44 प्रतिशत
  रीवा-13.11 प्रतिशत
  होशंगाबाद-19.49 प्रतिशत
  बैतूल- 15.78 प्रतिशत

2019-05-06 11:35:25

आशुतोष राणा ने डाला वोट

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर लोकसभा सीट के गाडरवारा में मतदान किया. 

2019-05-06 10:50:37

बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

सतना बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने वोट डाला.

2019-05-06 10:49:52

बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

रीवा बीजेपी प्रत्याशी जनार्द्धन मिश्रा ने मतदान किया. जनार्द्धन मिश्रा ने बूथ क्रमांक 123 पर मतदान किया है.

2019-05-06 10:49:15

बीएसपी प्रत्याशी ने किया मतदान

सतना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा ने डाला वोट.

2019-05-06 10:41:37

होशंगाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान ने मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने गृह ग्राम रम्पुरा में पूरे परिवार सहित मतदान किया.

2019-05-06 10:36:16

दूल्हे ने किया मतदान

हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने अपनी बारात निकलने से पहले मतदान किया.

2019-05-06 10:29:17

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 10 बजे तक 13.02 प्रतिशत मतदान-

  • दमोह- 12.79 प्रतिशत
  • टीकगमढ़- 13.47प्रतिशत
  • खजुराहो- 12.45 प्रतिशत
  • सतना- 13.44 प्रतिशत
  • रीवा- 12.41 प्रतिशत
  • होशंगाबाद- 12.74 प्रतिशत
  • बैतूल- 13.2प्रतिशत

2019-05-06 10:26:44

सतना के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-06 10:24:20

होशंगाबाद में हुआ विवाद

होशंगाबाद सिवनी मालवा में वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायक प्रेम शंकर वर्मा और  कांग्रेस से पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के बीच विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक विधायक प्रेम शंकर वर्मा पोलिंग बूथ के बाहर खड़े हुए थे. इस दौरान ओम प्रकाश पहुंच गए. दोनों के बीच पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख तुरंत एसडीएम सहित प्रशासन ने पहुंचकर दोनों के बीच मामला सुलझाया.

2019-05-06 10:13:40

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने डाला वोट

खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उनके पति विक्रम सिंह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2019-05-06 10:12:43

सिद्धार्थ तिवारी ने किया मतदान

रीवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने गृह ग्राम तिवनी के पोलिंग क्रमांक 236 शासकीय स्कूल में  मतदान किया.

2019-05-06 10:11:02

रीवा के मतदान केंद्र क्रमांक 123 में 95 साल के बुजुर्ग ने मतदान किया. जिलेभर में वोटिंग कड़ी धूप में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को लेकर आने वाली महिलाओं की भी अलग से ख्याल रखा जा रहा  है. 

2019-05-06 10:01:51

कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने अपने गांव बैरागढ़ के मतदान केंद्र में मतदान किया.

2019-05-06 10:00:48

टीकमगढ़ लोकसभा की कांग्रेस प्रत्यासी किरण अहिरवार ने माड़िया के बूथ क्रमांक 65 पर वोट डाला. वोट करने से पहले उन्होंने अछरू माता दरवार में पूजा-अर्चना की.   

2019-05-06 09:58:42

राव उदय प्रताप सिंह ने डाला वोट

होशंगाबाद-नरिंसहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने वोट डाला. उन्होंने अपने गांव लोलरी में पूरे परिवार सहित मतदान किया.

2019-05-06 09:55:35

होशंगाबाद के इटारसी सोमलवाडा खुर्द के गामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने  एनएच निर्माणाधीन पुलिया से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है. 
बता दें 3 गांव के ग्रामीणों ने मिलकर चुनाव का बहिष्कार बहिष्कार किया.  जिसमें 11सौ मतदाता वोट नहीं कर रहे हैं. नायब तहसीलदार के कहने के बाद भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंच रहे हैं.

2019-05-06 09:45:05

प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से की बात

दमोह संसदीय सीट से बीजेपी सांसद पहलाद पटेल से ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि एक बार फिर पीएम मोदी की लहर है. पूरे बुंदेलखंड के साथ देश में मोदी के नेतृत्व में हम सरकार का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि दमोह संसदीय सीट पर भी जितना परसेंटेज वोटिंग होगा,उसी के आधार पर बहुमत से उनकी जीत होगी. पहलाद पटेल तेंदूखेड़ा में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही है.उनके कार्यकर्ता को इसलिए बैठा लिया गय है क्योंकि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.लोकतंत्र के इतिहास में यह शर्मनाक घटना है.
 

2019-05-06 09:39:53

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 8.37 प्रतिशत मतदान-

  • दमोह-  9.58
  • टीकगमढ़- 6.31
  • खजुरहारो -9.06
  • सतना -10.98
  • रीवा - 6.65
  • होशंगबादब- 9.19
  • बैतूल - 11.76

2019-05-06 09:28:46

सतना कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह और नगर निगम आयुक्त संदीप आर राजप्पा ने शासकीय माध्यमिक स्कूल सिविल लाइन में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 115 में वोट डाला

2019-05-06 09:26:43

रीवा लोकसभा के पोलिंग बूथो में मतदान जारी है.  कुछ मतदान केंद्रों की मशीनें खराब हो गई हैं. वहीं रीवा सम्भागयुक्त ने दिव्यंगों, बुजुर्गो और नए मतदाताओ का सम्मान किया. पोलिंग बूथो में पहली बार छोटे छोटे बच्चों के लिए झूला लगाए गए है.दिव्यंगों के लिए लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
 

2019-05-06 09:19:26

हरदा एसपी ने किया मतदान

हरदा के एसपी भगवत सिंह बिरदे ने सुबह अपनी ड्यूटी के पहले मतदान केंद्र  जाकर अपने मत का प्रयोग किया. जहां उन्होंने कहा सभी कोअपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र 
को मजबूत बनाने की बात कही. वहीं नगर के वार्ड 11 के मतदान क्रमांक 96 पर पलक शर्मा नाम की युवती मतदान करने पहुंची.पलक शर्मा की आज शादी होने वाली है.

2019-05-06 09:04:35

लोकसभा चुनाव में  बैतूल में मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड के सैनिक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक शिवाजी वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर जबलपुर जिले के होमगार्ड सैनिक महेश दुबे को पीठासीन अधिकारी ने सुबह बाथरूम में बेहोशी की हालत में देखा. पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना देकर महेश दुबे को जिला अस्पताल ले गए. वंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया.

2019-05-06 08:59:33

मतदान केंद्र में बुजुर्गों को हुआ स्वागत

हरदा के नगर पालिका परिषद में बनाये गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान करने आने वाले बुजुर्गों का स्वागत नगर पालिका सीएमओ ओर कमर्चारियों के द्वारा फूलमाला पहनाकर किया. सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतार लगी है.

2019-05-06 08:58:17

रीवा के त्योंथर विधान सभा के पोलिंग क्रमांक 111 अतरसुइया मलपार की ईवीएम फिर खराब हुई. अभी भी वोटिंग नहीं शुरु हुई. अभी भी ई वोटिंग के जिम्मेदार कर्मचारी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे है. 

2019-05-06 08:44:40

PARSAD
पूर्व पार्षद के परिवार ने डाला वोट

सतना में मां सावित्री गुप्ता की अंतिम यात्रा के पहले पूरा परिवार ने वोटिंग की, पोलिंग 181 टिकुरिया टोला में मतदान किया. वार्ड 44 के पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता की मां निधन हो गया है. जिसके बाद परिवार ने वोट डाला.

2019-05-06 08:31:27

सतना के पांच पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब हो गई गई. जिसके चलते अभी तक इन पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. बता दें ग्राम पंचायत गिनजरा पोलिंग क्रमांक 72, चित्रकूट के पचली कला 255, नागौद के 229,रामाकृषणा कालेज पोलिंग नंबर 124.पोलिंग नंबर 186 और सदन स्कूल टिकुरिया टोला मतदान शुरू होते ही EVM खराब. पोलिंग बूथ में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. 

2019-05-06 08:30:36

राज्यसभा सासंद ने किया मतदान

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए नरसिंहपुर जिले के करेली में मतदान मतदान किया.
 

2019-05-06 08:15:58

94 साल की बुजुर्ग महिला ने दिया वोट

होशंगाबाद में कई बुजुर्ग मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं.ऐसे ही एक 94 साल की बुजुर्ग महिला प्रमिला वोट देने को पहुंची. वहीं एक 19 साल की सबसे युवा वोटर मतदान करने पहुंची.

2019-05-06 08:14:18

राजाराम त्रिपाठी ने किया मतदान

सतना कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के साथ शहर के बढ़िया टोला स्थित शासकीय कन्या छात्रावास पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. 

2019-05-06 08:09:03

जयंत मलैया ने किया मतदान

दमोह संसदीय सीट पर सुबह से ही मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने घरों से निकलकर इस यज्ञ में अपनी आहुति दी. सबसे पहले पदेश  के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया अपने पोलिंग बूथ पहुंचे.जहां उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया. काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद उन्होंने मतदान किया.

2019-05-06 07:57:33

सतना लोकसभा सीट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हो चुका है, यहां मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

2019-05-06 07:44:40

केंद्रीय मंत्री पहुंचे मतदान करने

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक मतदान करने पहुंचे. 
 वे बूथ क्रमांक 74 सिविल लाइन में मतदान करने पहुंचे हैं.  

2019-05-06 07:40:44

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में अब तक 62.96 फीसदी मतदान, प्रदेश की 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

रीवा लोकसभा के रीवा विधानसभा के मतदान क्रमांक 148 में कंट्रोल यूनिट मशीन खराब, मतदाताओं की लगी लम्बी कतार, नहीं शुरू हुआ मतदान

2019-05-06 06:58:11

मध्य प्रदेश में हुए दूसरे चरण में अब तक 62.96 फीसदी मतदान, 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पांचवें और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद, रीवा और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा. 


मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों में से चार यूपी की सीमा से सटी बुदंलेखंड की खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और विंध्य की सतना, रीवा की सीट शामिल है जबकि होशंगाबाद और बैतूल सीट महाकौशल क्षेत्र में आती हैं. 2014 में इन सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदले हुए है. बीजेपी को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. 

किसके बीच मुकाबला 
प्रदेश के विंध्य की सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह को बीजेपी ने चौथी बार चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने ब्राह्मण वोट को साधने के लिए राजाराम त्रिपाठी को टिकट दिया है.  बीएसपी ने अच्छेलाल कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.  तीन बार जीत दर्ज कर सतना से दिल्ली का गलियारा तय कर चुके गणेश सिंह के लिए इस बार राह आसान नहीं है. 

रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सबसे युवा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को चुनावी मैदान में उतारकर बीजेपी की कड़ी चुनौती दी है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा पर फिर से भरोसा जताया है. बीएसपी ने विकास पटेल को टिकट दिया है. सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते और दिवंगत कांग्रेस के बड़े नेता सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. पिछले 15 साल से कांग्रेस यह सीट नहीं जीत पायी है.

नरसिंहपुर-होशंगाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस से शैलेंद्र दीवान समेत 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. होशंगाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है.1989 से लेकर 2004 तक बीजेपी को 6 बार लगातार जीत दर्ज की थी. 2009 में कांग्रेस के उदय प्रताप सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 में मोदी लहर देखकर उदय सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए और सांसद चुने गए.

बैतूल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से सटी हुई है. बैतूल सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट काटकर दुर्गा दास उइके, कांग्रेस ने राम टेकाम को चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी के लिए इस बार यहां राह आसान नहीं हैं. छिंदवाड़ा से सटी होने के चलते यहां सीएम कमलनाथ का प्रभाव है. 


बुदंलेखंड की खजुराहो सीट पर बीजेपी का कब्जा है और तकरीबन 20 सालों से यहां पर कांग्रेस वनवास पर है. इस बार बीजेपी अपने मौजूदा सांसद नागेंद्र सिंह का टिकट काटकर वीडी शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने छतरपुर की शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली कविता सिंह पर दांव लगाया है. सपा ने डाकू ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और किरण अहिरवार के बीच मुकबला है. कांग्रेस से अहिरवार किरण, बीजेपी से डॉ. वीरेंद्र कुमार और सपा के आरडी प्रजापति सहित 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

कांग्रेस के लिए मुश्किल दमोह लोकसभा सीट
बुंदेलखंड की दमोह लोकसभा सीट पर बीजेपी से प्रहलाद पटेल, कांग्रेस से प्रताप सिंह लोधी समेत 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी यहां तकरीबन 8 चुनाव लगातार जीत चुकी है. कांग्रेस इस सीट पर पिछले तीन दशक से जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. 

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों जबलपुर, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा पर वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है. एमपी में तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई को वोटिंग होगी. चौथे और अंतिम चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट 23 मई को आएंगे.


दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाला. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस से राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली कर लोगों से अपने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. कांग्रेस के लिए जहां सीएम कमलनाथ तो वहीं बीजेपी के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए थे. 

2019-05-06 18:15:57

मध्य प्रदेश में हुए दूसरे चरण में अब तक 64.11 फीसदी मतदान, 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

टीकमगढ़- 63.41%
दमोह- 65.52%
खजुराहो- 60.84%
सतना-60.39%
रीवा-55.99%
होशंगाबाद- 68.38%
बैतूल- 73.82%

2019-05-06 17:27:31

लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में कई अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बुजुर्गों,दूल्हे-दुल्हन और नवयुवकों के साथ दिव्यांग भी मतदान करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं नरसिंहपुर क गोबरगांव में 40 डिग्री तापमान में 27 वर्षीय दिव्यांग निधी मतदान करने पहुंची. निधि के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद निधि ने पैर से मतदान देकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2019-05-06 17:20:15

एमपी में 5 बजे तक 53.91 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 58.21%
  • दमोह- 53.35%
  • खजुराहो- 58.64%
  • सतना-60.39%
  • रीवा-52.21%
  • होशंगाबाद- 66.37%
  • बैतूल- 66.92%
     

2019-05-06 16:50:33

दूल्हे ने दिया वोट

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में एक दूल्हे को जब पता चला कि दुल्हन ने मतदान नहीं किया है. तो सात फेरे के पहले दूल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे मतदान कराने ले गया. वहीं दमोह संसदीय क्षेत्र के पड़रिया गांव में बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर पहले मतदान किया फिर अपनी दुल्हनिया  को ब्याहने गया. 

2019-05-06 16:22:37

दमोह बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के भाई और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटले को पुलिस ने हिदासत में ले लिया है. आपराधिक मामले में पुलिस ने उन्हें ग्रामपुर में हिरासत में हिरासत में लिया है.  निर्वाचन नियमों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है अपने बेटे के नजदीकी रिश्तेदार और पूर्व सांसद चन्द्रभान सिह की मां की अंत्येष्टि में शामिल होने जालम सिंह आए थे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया

2019-05-06 16:17:27

वोटिंग का वीडियो हुआ वायरल

दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाली हटा विधानसभा क्षेत्र के कुछ युवाओं ने अपने गुप्त मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हटा विधानसभा के 69 बूथ क्रमांक के अंतर्गत मतदाता बताए जा रहे हैं. इन युवाओं ने प्रमुख दल कांग्रेस एवं बीजेपी के प्रत्याशियों को अपना मत देकर उसका वीडियो बनाकर वीवीपैट मशीन पर पर्ची गिरते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
 

2019-05-06 16:16:28

एमपी में 3 बजे तक53.91 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 52.56%
  • दमोह- 52.94%
  • खजुराहो- 52.03%
  • सतना-51.13%
  • रीवा-46.42%
  • होशंगाबाद- 59.14%
  • बैतूल- 62.80%
     

2019-05-06 15:45:14

103 साल के स्वतंत्रता सैनानी ने किया वोट

छतरपुर में 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काशी प्रसाद महतों ने मतदान किया. स्वतंत्रता सेनानी महतों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान पर भरोसा जताया. 

2019-05-06 15:41:15

हाथ नहीं फिर भी किया मतदान

लोकसभा चुनाव के महापर्व में होशंगाबाद के एक ऐसे मतदाता मतदान करने पहुंचा.  जिसके दोनों हाथ नहीं है. एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा चुके सलीम मतदान के लिए काफी उत्साहित नजर आए. 

2019-05-06 15:14:24

एमपी में 3 बजे तक 53.20 फीसदी मतदान-

  •  टीकमगढ़- 51.48%
  •  दमोह- 55.20%
  •  खजुराहो- 51.20%
  •  सतना-51.13%
  •  रीवा-47.18%
  •  होशंगाबाद- 59.26%
  •  बैतूल- 56.65%

2019-05-06 15:02:24

नरसिंहपुर जिले में चार पीढियों ने एक साथ मतदान किया. जिले की पिपरिया बरोदिया गांव में कौरव परिवार  91 साल के परदादा, 68 साल के दादा, 46 साल के पिता सहित 21 साल के बेटे ने मतदान किया.

2019-05-06 14:44:56

गोपाल भार्गव ने किया मतदान

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की रहली विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.

2019-05-06 14:43:29


एमपी में 2 बजे तक 43.85 फीसदी मतदान-


 

     टीकमगढ़- 43.37%
     दमोह- 45.83%
     खजुराहो- 42.51%
     सतना-41.10%
     रीवा-39,40%
     होशंगाबाद- 45.40%
     बैतूल- 48.98%

2019-05-06 14:41:43

बैतूल लोकसभा सीट स्थित सभी मतदाताओं के साथ कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भी अपने मत का उपयोग किया. तरुण पिथोड़े बैतूल के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

2019-05-06 14:39:17

  • जब अलग-अलग पीढ़ी के दो मतदाता एक साथ मतदान केन्द्र जाकर वोट डाले, तो यह बात दूसरे मतदाताओं को प्रेरित करती हैं। आज @dmnarsinghpur श्री दीपक सक्सेना ने अपनी 81 वर्षीय मां के साथ मतदान किया। कलेक्टर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना सक्सेना ने भी अपना वोट डाला।@ECISVEEP #GoVote pic.twitter.com/HwsXBOq1xP

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकतंत्र के इस महापर्व में कई अलग-अलग नजारे देखने को मिले. वहीं नरसिंहपुर में अलग-अलग पीढ़ी के दो मतदाता ने एक साथ मतदान केन्द्र जाकर वोट डाला. बता दें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपनी 81 वर्षीय मां के साथ वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी रचना सक्सेना भी मौजूद रहीं.

2019-05-06 14:31:37

  • इन दिव्यांगों का शरीर भले ही अस्वस्थ है। लेकिन, इच्छा पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाता पूरे उत्साह से #DeshKaMahaTyohar में अपने मत की आहूति दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग ऐसे सभी मतदाताओं के जज्बे को सलाम करता है।@ECISVEEP @JansamparkMP #GoVote pic.twitter.com/wMMja03c2d

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव में देश के पांचवे और प्रदेश के दूसरे चरण का मतदान जारी है. प्रदेश में सात सीटों पर मतदान जारी है. वहीं प्रदेश की सातों लोकसभा सीटों में मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाता भी लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में अपना मत दे रहे हैं. 

2019-05-06 14:27:52

  • खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के बूथ क्रमांक 133 मतवारा में वृद्ध मतदाता जानकीबाई ने मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया। जब इनके कदम नहीं रूके तो आपके कदम भी नहीं रूकने चाहिए।

    मतदान केंद्र आइए, अपना फर्ज़ निभाइए@ECISVEEP @CollectorKatni @Ajay97470427 pic.twitter.com/5FoQj0HAMR

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खजुराहों में लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिला स्थित बहोरीबंद विधानसभा के बूथ क्रमांक 133 मतवारा में वृद्ध मतदाता जानकीबाई ने मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया.

2019-05-06 13:50:19

पिता के अंतिम संस्कार के बाद बेटे ने डाला वोट

छतरपुर में पिता की मौत के बाद बेटा शिवेंद्र प्रताप सिंह मतदान करने पहुंचा. बता दें दाह संस्कार के बाद मतदान केंद्र पर जाकर शिवेंद्र ने वोटिंग की.

2019-05-06 13:48:16

एमपी में 1 बजे तक 39.52 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 34.51%
  • दमोह- 44.77%
  • खजुराहो- 41.70%
  • सतना-41.10%
  • रीवा-28.13%
  • होशंगाबाद- 43.57%
  • बैतूल- 42.21%

2019-05-06 13:35:37

पुष्पराज सिंह ने किया मतदान

रीवा राजपरिवार के सदस्य पुष्पराज सिंह पत्नी संग मतदान करने पहुंचे.

2019-05-06 13:23:21

एमपी में 1 बजे तक 31.14 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 31.42%
  • दमोह- 30.48%
  • खजुराहो- 33.35%
  • सतना-28.25%
  • रीवा-28.13%
  • होशंगाबाद-33.14%
  • बैतूल- 32.78%

2019-05-06 13:21:48

सरताज सिंह ने डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता सरताज सिंह पत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान करने पहुंचे. इटारसी के बूथ कमांक 226 में सरताज सिंह मतदान किया. 

 

2019-05-06 13:18:45

मतदान केंद्र में बीजेपी के बैनर-पोस्टर मिले

बैतूल लोकसभा सीट स्थित हरदा में लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से बीजेपी के वेनर पम्पलेट, टोपी, वेनर, झंडे स्टिकर जब्त किया है. 

2019-05-06 13:14:52

होशंगाबाद लोकसभा के उदयपुरा विधानसभा के मतदान क्रमांक 169 और पूर्व विधायक के ग्राम कोटपार में मतदान क्रमांक 65 की एक मशीन खराब होने से मतदाता 2 घंटे खड़े रहे.  बता दें होशंगाबाद लोकसभा के रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा में दो जगह ईवीएम  2-3 घंटे बाद शुरू हुई. ईवीएम खराब होने के चलते मतदाता जमीन पर बैठकर इंतजार करते रहे.

2019-05-06 13:09:02

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट के उड़की गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने गांव में रोड न होने के चलते पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया. वहीं सतना लोकसभा सीट में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मझगवां के पड़री पंचायत के उड़ेली गांव में करीब 350 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र 20 किलोमीटर दूर होने के चलते ग्रामीणों ने यहां मतदान का बहिष्कार किया है. 

2019-05-06 12:38:05

दूल्हे और दुल्हन ने डाला वोट

बैतूल में दूल्हे ने बारात रुकवाकर वोट डाला. वहीं  विवाह की रस्मों को छोड़कर मतदान करने पहुंची दुल्हन.

2019-05-06 12:29:28

खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुई नोकझोक के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज हो गई है. 

2019-05-06 12:27:14

पृथ्वीपुर के बछोडा बूथ क्रमांक 102 पर प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ लाइन में लगकर मताधिकार का उपयोग किया. वाणिज्य मंत्री प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए 100 फीसदी आश्वस्त.

2019-05-06 12:25:48

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया मतदान

होशंगाबाद से इटारसी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीताशरन शर्मा पत्नी कल्पना शर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पत्नी को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र क्रमांक 227 पर पहुंचे.

2019-05-06 12:24:42

सुखदेव पांसे ने डाला वोट

मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने मुलताई विधानसभा में अपने गृहग्राम मगोना कला के बूथ क्रमांक 212 पर मतदान किया.

2019-05-06 12:14:01

कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोक

खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान के दौरान आशापुर में बीजेपी के पूर्व मंत्री विजय शाह और स्थानीय कांग्रेस नेता वसंत पवार के बीच तीखी नोकझोंक हुई.  

2019-05-06 12:13:37

एमपी में 12 बजे तक 29.71 फीसदी मतदान-

  • टीकमगढ़- 28.81%
  • दमोह- 28.23%
  • खजुराहो- 29.73%
  • सतना-28.25%
  • रीवा-27.72%
  • होशंगाबाद-31.88%
  • बैतूल- 33.14%

2019-05-06 12:11:29

हरदा बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

2019-05-06 11:58:44

खजुराहो लोकसभा सीट स्थित छतरपुर में एक शख्स मतदान करने पहुंचा. युवक पिता के अंतिम संस्कार के बाद मतदान करने पहुंचा.स 

2019-05-06 11:56:23

चाय समोसे का लुत्फ उठाते वीडी शर्मा

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान अपने BJP कार्यकर्ताओ के साथ समौसा व चाय पीते हुए.
 

2019-05-06 11:55:45

एसपी विवके सिंह ने डाला वोट

दमोह के एसपी विवेक सिंह ने पत्नी नुपुर सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-06 11:48:30

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 16.13  प्रतिशत मतदान-

  टीकमगढ़- 13.47 प्रतिशत
  दमोह- 21.95 प्रतिशत
  खजुराहो- 15.17 प्रतिशत
  सतना-13.44 प्रतिशत
  रीवा-13.11 प्रतिशत
  होशंगाबाद-19.49 प्रतिशत
  बैतूल- 15.78 प्रतिशत

2019-05-06 11:35:25

आशुतोष राणा ने डाला वोट

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर लोकसभा सीट के गाडरवारा में मतदान किया. 

2019-05-06 10:50:37

बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

सतना बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने वोट डाला.

2019-05-06 10:49:52

बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

रीवा बीजेपी प्रत्याशी जनार्द्धन मिश्रा ने मतदान किया. जनार्द्धन मिश्रा ने बूथ क्रमांक 123 पर मतदान किया है.

2019-05-06 10:49:15

बीएसपी प्रत्याशी ने किया मतदान

सतना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा ने डाला वोट.

2019-05-06 10:41:37

होशंगाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान ने मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने गृह ग्राम रम्पुरा में पूरे परिवार सहित मतदान किया.

2019-05-06 10:36:16

दूल्हे ने किया मतदान

हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने अपनी बारात निकलने से पहले मतदान किया.

2019-05-06 10:29:17

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 10 बजे तक 13.02 प्रतिशत मतदान-

  • दमोह- 12.79 प्रतिशत
  • टीकगमढ़- 13.47प्रतिशत
  • खजुराहो- 12.45 प्रतिशत
  • सतना- 13.44 प्रतिशत
  • रीवा- 12.41 प्रतिशत
  • होशंगाबाद- 12.74 प्रतिशत
  • बैतूल- 13.2प्रतिशत

2019-05-06 10:26:44

सतना के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-06 10:24:20

होशंगाबाद में हुआ विवाद

होशंगाबाद सिवनी मालवा में वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायक प्रेम शंकर वर्मा और  कांग्रेस से पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के बीच विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक विधायक प्रेम शंकर वर्मा पोलिंग बूथ के बाहर खड़े हुए थे. इस दौरान ओम प्रकाश पहुंच गए. दोनों के बीच पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख तुरंत एसडीएम सहित प्रशासन ने पहुंचकर दोनों के बीच मामला सुलझाया.

2019-05-06 10:13:40

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने डाला वोट

खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उनके पति विक्रम सिंह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2019-05-06 10:12:43

सिद्धार्थ तिवारी ने किया मतदान

रीवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने गृह ग्राम तिवनी के पोलिंग क्रमांक 236 शासकीय स्कूल में  मतदान किया.

2019-05-06 10:11:02

रीवा के मतदान केंद्र क्रमांक 123 में 95 साल के बुजुर्ग ने मतदान किया. जिलेभर में वोटिंग कड़ी धूप में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को लेकर आने वाली महिलाओं की भी अलग से ख्याल रखा जा रहा  है. 

2019-05-06 10:01:51

कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने अपने गांव बैरागढ़ के मतदान केंद्र में मतदान किया.

2019-05-06 10:00:48

टीकमगढ़ लोकसभा की कांग्रेस प्रत्यासी किरण अहिरवार ने माड़िया के बूथ क्रमांक 65 पर वोट डाला. वोट करने से पहले उन्होंने अछरू माता दरवार में पूजा-अर्चना की.   

2019-05-06 09:58:42

राव उदय प्रताप सिंह ने डाला वोट

होशंगाबाद-नरिंसहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने वोट डाला. उन्होंने अपने गांव लोलरी में पूरे परिवार सहित मतदान किया.

2019-05-06 09:55:35

होशंगाबाद के इटारसी सोमलवाडा खुर्द के गामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने  एनएच निर्माणाधीन पुलिया से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है. 
बता दें 3 गांव के ग्रामीणों ने मिलकर चुनाव का बहिष्कार बहिष्कार किया.  जिसमें 11सौ मतदाता वोट नहीं कर रहे हैं. नायब तहसीलदार के कहने के बाद भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंच रहे हैं.

2019-05-06 09:45:05

प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से की बात

दमोह संसदीय सीट से बीजेपी सांसद पहलाद पटेल से ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि एक बार फिर पीएम मोदी की लहर है. पूरे बुंदेलखंड के साथ देश में मोदी के नेतृत्व में हम सरकार का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि दमोह संसदीय सीट पर भी जितना परसेंटेज वोटिंग होगा,उसी के आधार पर बहुमत से उनकी जीत होगी. पहलाद पटेल तेंदूखेड़ा में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही है.उनके कार्यकर्ता को इसलिए बैठा लिया गय है क्योंकि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.लोकतंत्र के इतिहास में यह शर्मनाक घटना है.
 

2019-05-06 09:39:53

मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 8.37 प्रतिशत मतदान-

  • दमोह-  9.58
  • टीकगमढ़- 6.31
  • खजुरहारो -9.06
  • सतना -10.98
  • रीवा - 6.65
  • होशंगबादब- 9.19
  • बैतूल - 11.76

2019-05-06 09:28:46

सतना कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह और नगर निगम आयुक्त संदीप आर राजप्पा ने शासकीय माध्यमिक स्कूल सिविल लाइन में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 115 में वोट डाला

2019-05-06 09:26:43

रीवा लोकसभा के पोलिंग बूथो में मतदान जारी है.  कुछ मतदान केंद्रों की मशीनें खराब हो गई हैं. वहीं रीवा सम्भागयुक्त ने दिव्यंगों, बुजुर्गो और नए मतदाताओ का सम्मान किया. पोलिंग बूथो में पहली बार छोटे छोटे बच्चों के लिए झूला लगाए गए है.दिव्यंगों के लिए लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
 

2019-05-06 09:19:26

हरदा एसपी ने किया मतदान

हरदा के एसपी भगवत सिंह बिरदे ने सुबह अपनी ड्यूटी के पहले मतदान केंद्र  जाकर अपने मत का प्रयोग किया. जहां उन्होंने कहा सभी कोअपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र 
को मजबूत बनाने की बात कही. वहीं नगर के वार्ड 11 के मतदान क्रमांक 96 पर पलक शर्मा नाम की युवती मतदान करने पहुंची.पलक शर्मा की आज शादी होने वाली है.

2019-05-06 09:04:35

लोकसभा चुनाव में  बैतूल में मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड के सैनिक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक शिवाजी वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर जबलपुर जिले के होमगार्ड सैनिक महेश दुबे को पीठासीन अधिकारी ने सुबह बाथरूम में बेहोशी की हालत में देखा. पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना देकर महेश दुबे को जिला अस्पताल ले गए. वंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया.

2019-05-06 08:59:33

मतदान केंद्र में बुजुर्गों को हुआ स्वागत

हरदा के नगर पालिका परिषद में बनाये गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान करने आने वाले बुजुर्गों का स्वागत नगर पालिका सीएमओ ओर कमर्चारियों के द्वारा फूलमाला पहनाकर किया. सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतार लगी है.

2019-05-06 08:58:17

रीवा के त्योंथर विधान सभा के पोलिंग क्रमांक 111 अतरसुइया मलपार की ईवीएम फिर खराब हुई. अभी भी वोटिंग नहीं शुरु हुई. अभी भी ई वोटिंग के जिम्मेदार कर्मचारी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे है. 

2019-05-06 08:44:40

PARSAD
पूर्व पार्षद के परिवार ने डाला वोट

सतना में मां सावित्री गुप्ता की अंतिम यात्रा के पहले पूरा परिवार ने वोटिंग की, पोलिंग 181 टिकुरिया टोला में मतदान किया. वार्ड 44 के पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता की मां निधन हो गया है. जिसके बाद परिवार ने वोट डाला.

2019-05-06 08:31:27

सतना के पांच पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब हो गई गई. जिसके चलते अभी तक इन पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. बता दें ग्राम पंचायत गिनजरा पोलिंग क्रमांक 72, चित्रकूट के पचली कला 255, नागौद के 229,रामाकृषणा कालेज पोलिंग नंबर 124.पोलिंग नंबर 186 और सदन स्कूल टिकुरिया टोला मतदान शुरू होते ही EVM खराब. पोलिंग बूथ में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. 

2019-05-06 08:30:36

राज्यसभा सासंद ने किया मतदान

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए नरसिंहपुर जिले के करेली में मतदान मतदान किया.
 

2019-05-06 08:15:58

94 साल की बुजुर्ग महिला ने दिया वोट

होशंगाबाद में कई बुजुर्ग मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं.ऐसे ही एक 94 साल की बुजुर्ग महिला प्रमिला वोट देने को पहुंची. वहीं एक 19 साल की सबसे युवा वोटर मतदान करने पहुंची.

2019-05-06 08:14:18

राजाराम त्रिपाठी ने किया मतदान

सतना कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के साथ शहर के बढ़िया टोला स्थित शासकीय कन्या छात्रावास पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. 

2019-05-06 08:09:03

जयंत मलैया ने किया मतदान

दमोह संसदीय सीट पर सुबह से ही मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने घरों से निकलकर इस यज्ञ में अपनी आहुति दी. सबसे पहले पदेश  के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया अपने पोलिंग बूथ पहुंचे.जहां उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया. काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद उन्होंने मतदान किया.

2019-05-06 07:57:33

सतना लोकसभा सीट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हो चुका है, यहां मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

2019-05-06 07:44:40

केंद्रीय मंत्री पहुंचे मतदान करने

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक मतदान करने पहुंचे. 
 वे बूथ क्रमांक 74 सिविल लाइन में मतदान करने पहुंचे हैं.  

2019-05-06 07:40:44

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में अब तक 62.96 फीसदी मतदान, प्रदेश की 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

रीवा लोकसभा के रीवा विधानसभा के मतदान क्रमांक 148 में कंट्रोल यूनिट मशीन खराब, मतदाताओं की लगी लम्बी कतार, नहीं शुरू हुआ मतदान

2019-05-06 06:58:11

मध्य प्रदेश में हुए दूसरे चरण में अब तक 62.96 फीसदी मतदान, 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पांचवें और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद, रीवा और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा. 


मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों में से चार यूपी की सीमा से सटी बुदंलेखंड की खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और विंध्य की सतना, रीवा की सीट शामिल है जबकि होशंगाबाद और बैतूल सीट महाकौशल क्षेत्र में आती हैं. 2014 में इन सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदले हुए है. बीजेपी को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. 

किसके बीच मुकाबला 
प्रदेश के विंध्य की सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह को बीजेपी ने चौथी बार चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने ब्राह्मण वोट को साधने के लिए राजाराम त्रिपाठी को टिकट दिया है.  बीएसपी ने अच्छेलाल कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.  तीन बार जीत दर्ज कर सतना से दिल्ली का गलियारा तय कर चुके गणेश सिंह के लिए इस बार राह आसान नहीं है. 

रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सबसे युवा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को चुनावी मैदान में उतारकर बीजेपी की कड़ी चुनौती दी है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा पर फिर से भरोसा जताया है. बीएसपी ने विकास पटेल को टिकट दिया है. सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते और दिवंगत कांग्रेस के बड़े नेता सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. पिछले 15 साल से कांग्रेस यह सीट नहीं जीत पायी है.

नरसिंहपुर-होशंगाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस से शैलेंद्र दीवान समेत 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. होशंगाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है.1989 से लेकर 2004 तक बीजेपी को 6 बार लगातार जीत दर्ज की थी. 2009 में कांग्रेस के उदय प्रताप सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 में मोदी लहर देखकर उदय सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए और सांसद चुने गए.

बैतूल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से सटी हुई है. बैतूल सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट काटकर दुर्गा दास उइके, कांग्रेस ने राम टेकाम को चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी के लिए इस बार यहां राह आसान नहीं हैं. छिंदवाड़ा से सटी होने के चलते यहां सीएम कमलनाथ का प्रभाव है. 


बुदंलेखंड की खजुराहो सीट पर बीजेपी का कब्जा है और तकरीबन 20 सालों से यहां पर कांग्रेस वनवास पर है. इस बार बीजेपी अपने मौजूदा सांसद नागेंद्र सिंह का टिकट काटकर वीडी शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने छतरपुर की शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली कविता सिंह पर दांव लगाया है. सपा ने डाकू ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और किरण अहिरवार के बीच मुकबला है. कांग्रेस से अहिरवार किरण, बीजेपी से डॉ. वीरेंद्र कुमार और सपा के आरडी प्रजापति सहित 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

कांग्रेस के लिए मुश्किल दमोह लोकसभा सीट
बुंदेलखंड की दमोह लोकसभा सीट पर बीजेपी से प्रहलाद पटेल, कांग्रेस से प्रताप सिंह लोधी समेत 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी यहां तकरीबन 8 चुनाव लगातार जीत चुकी है. कांग्रेस इस सीट पर पिछले तीन दशक से जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. 

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों जबलपुर, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा पर वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है. एमपी में तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई को वोटिंग होगी. चौथे और अंतिम चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट 23 मई को आएंगे.


दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाला. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस से राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली कर लोगों से अपने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. कांग्रेस के लिए जहां सीएम कमलनाथ तो वहीं बीजेपी के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए थे. 

Intro:Body:

BODY 


Conclusion:
Last Updated : May 6, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.