रीवा। लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में भाग लेने वाली सेफ लता टंडन ने बड़ी उपलब्धी हासिल की है. लगातार 76 घंटे तक खाना बनाने के साथ उन्होंने इंडिया तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
शुक्रवार सुबह 68 घंटे 30 मिनट और 1 सेकेंड का समय जैसे ही पूरा हुआ तो रीवा का स्टार होटल भारत माता की जय और इंडिया-इंडिया के नारों से गूंज उठा. इतने समय तक लगातार खाना बनाने का रिकॉर्ड अब तक अमेरिका के पास था, जिसे रीवा की बेटी लता टंडन ने अपने नाम कर लिया.
शुक्रवार शाम 76 घंटे पूरे होने के साथ ही लता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है और उन्हें सपोर्ट करने वालों को उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया है.
लता टंडन को सम्मान देने के लिए इंदौर से एशिया बुक टीम के डॉ. अंतिम कुमार जैन और बुक टीम की तरफ मनीष शर्मा रीवा पहुंचे थे. लता को उसी किचन में सम्मानित किया गया, जिसमें वह बीते 3 सितंबर से लांगेस्ट बुकिंग मैराथन के लिए खाना बना रही थीं.