ETV Bharat / state

कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन नामुरादों से क्या डरेगी : लखन घनघोरिया

एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इन नामुरादों से डरने वाली नहीं है.

Lakhan Ghanghoria
लखन घनघोरिया
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:32 AM IST

रीवा। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस द्वारा निकाली गई पदयात्रा में शामिल होने एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया रीवा पहुचे. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद गृहमंत्री नारोत्तम मिश्रा के आये बयान पर भी पूर्व मंत्री ने पलटवार किया. झाबुआ के जोबट विधानसभा से कांग्रेस विधायक कलावती भूरीया द्वारा बीजेपी विधायक से जान का खतरा बताए जाने के आरोप पर लखन घनघोरिया ने कहा की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा की वर्तमान सरकार की भाषा-शैली हमेशा अहंकार से डूबी दिखी है. आये दिन गाड़ देंगे, मार देंगे की बातें कहते हैं. वहीं अपनी बयानबाजियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे किस सोच की हैं, यह किसी छिपा हुआ नहीं है. वह एक अच्छी एक्ट्रेस होंगी, लेकिन जब वह किसी एक वर्ग पर टीका टिप्पणी करती हैं तो बडा अजीब लगता है. यह काम किसी कलाकार का नहीं हो सकता.

लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज पर गृह मंत्री ने दिया था बयान

दअरसल किसानों के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा किए गए ट्वीट के बाद शनिवार को बैतूल के घड़ाडोंगरी में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. जिस पर बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी जारी हुआ था, जिसमे उन्होंने कहा था की अगर कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके साथ ऐसा ही बर्ताव किया जाएगा.

विधायक कलावती भूरिया के पक्ष में उतरे

झाबुआ के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के पक्ष में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा की उनके पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है. उनके साथ जिस प्रकार बदले की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है, उससे यह स्पष्ठ होता है की 11 महीनों में बहुत सी चीजें सामने आई. कार्रवाईयों के नाम पर सिर्फ बदले की राजनीति की जा रही है. अगर कुछ होता है तो स्वाभाविक रूप से उसका प्रतिकार भी होगा.

पेट्रोल के दाम में लगी 'आग' बुझाने के लिए 20 जनवरी को प्रदेश बंद!

कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन नामुरादों से क्या डरेगी

इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा जब कंग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन नामुरादों से कहा डरेगी. बता दें कि झाबुआ के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए अलीराजपुर से भाजपा विधायक नागर सिंह चौहान से खुद की जान को खतरा बताया था. विधायक कलावती ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा में धरना देने की चेतवानी दी थी.

मुस्तैदी और एक रूपता से चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

वहीं रीवा में कंग्रेस की गुटबाजी और निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पुर्व मंत्री ने कहा की कांग्रेस पूरी मुस्तैदी और एक रूपता के साथ चुनाव में उतरेगी. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री घनघोरिया ने कहा की विंध्य में हमें स्वाभाविक रूप से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला था. इस बात को हम स्वीकार भी करते हैं कि अगर विंध्य से हमे अपेक्षित सहयोग मिला होता तो हमारी सरकार कभी नहीं जाती, लेकिन हम विंध्य से अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे. यह विंध्य की वह भूमि है जहां से मध्यप्रदेश की राजनीति का संचालन होता था. जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के अलावा अर्जुन सिंह व गोविंद सिंह सहित अवधेश प्रताप सिंह जैसे लीडर पैदा हुए है. इसमे स्वभाविक है की कांग्रेस का बीज है और कहीं न कही हममें खामियां रही हैं, जिसमे हम सुधार भी करेंगे.

रीवा। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस द्वारा निकाली गई पदयात्रा में शामिल होने एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया रीवा पहुचे. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद गृहमंत्री नारोत्तम मिश्रा के आये बयान पर भी पूर्व मंत्री ने पलटवार किया. झाबुआ के जोबट विधानसभा से कांग्रेस विधायक कलावती भूरीया द्वारा बीजेपी विधायक से जान का खतरा बताए जाने के आरोप पर लखन घनघोरिया ने कहा की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा की वर्तमान सरकार की भाषा-शैली हमेशा अहंकार से डूबी दिखी है. आये दिन गाड़ देंगे, मार देंगे की बातें कहते हैं. वहीं अपनी बयानबाजियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे किस सोच की हैं, यह किसी छिपा हुआ नहीं है. वह एक अच्छी एक्ट्रेस होंगी, लेकिन जब वह किसी एक वर्ग पर टीका टिप्पणी करती हैं तो बडा अजीब लगता है. यह काम किसी कलाकार का नहीं हो सकता.

लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज पर गृह मंत्री ने दिया था बयान

दअरसल किसानों के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा किए गए ट्वीट के बाद शनिवार को बैतूल के घड़ाडोंगरी में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. जिस पर बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी जारी हुआ था, जिसमे उन्होंने कहा था की अगर कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके साथ ऐसा ही बर्ताव किया जाएगा.

विधायक कलावती भूरिया के पक्ष में उतरे

झाबुआ के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के पक्ष में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा की उनके पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है. उनके साथ जिस प्रकार बदले की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है, उससे यह स्पष्ठ होता है की 11 महीनों में बहुत सी चीजें सामने आई. कार्रवाईयों के नाम पर सिर्फ बदले की राजनीति की जा रही है. अगर कुछ होता है तो स्वाभाविक रूप से उसका प्रतिकार भी होगा.

पेट्रोल के दाम में लगी 'आग' बुझाने के लिए 20 जनवरी को प्रदेश बंद!

कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन नामुरादों से क्या डरेगी

इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा जब कंग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो इन नामुरादों से कहा डरेगी. बता दें कि झाबुआ के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए अलीराजपुर से भाजपा विधायक नागर सिंह चौहान से खुद की जान को खतरा बताया था. विधायक कलावती ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा में धरना देने की चेतवानी दी थी.

मुस्तैदी और एक रूपता से चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

वहीं रीवा में कंग्रेस की गुटबाजी और निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पुर्व मंत्री ने कहा की कांग्रेस पूरी मुस्तैदी और एक रूपता के साथ चुनाव में उतरेगी. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री घनघोरिया ने कहा की विंध्य में हमें स्वाभाविक रूप से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला था. इस बात को हम स्वीकार भी करते हैं कि अगर विंध्य से हमे अपेक्षित सहयोग मिला होता तो हमारी सरकार कभी नहीं जाती, लेकिन हम विंध्य से अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे. यह विंध्य की वह भूमि है जहां से मध्यप्रदेश की राजनीति का संचालन होता था. जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के अलावा अर्जुन सिंह व गोविंद सिंह सहित अवधेश प्रताप सिंह जैसे लीडर पैदा हुए है. इसमे स्वभाविक है की कांग्रेस का बीज है और कहीं न कही हममें खामियां रही हैं, जिसमे हम सुधार भी करेंगे.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.