रीवा। बहुचर्चित ज्योति इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाये जाने के बाद स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य फादर मार्टिन वीसी ने मामले में पक्ष रखने का प्रयास किया. उन्होंने ज्योति स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभी आरोपों को निराधार बताया है.
ज्योति स्कूल के प्रचार्य फादर मार्टिन और प्रबंधन ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि आरोप लगा रही शिक्षिकाओं को एक साल के अनुबंध पर रखा गया था. इस दौरान बेहतर परफॉर्मेंस नहीं देने के कारण उनकी सेवा अवधि नहीं बढ़ाई गई. इस संबंध में उन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे. साथ ही इन शिक्षिकाओं ने प्रेग्नेंसी को लेकर कोई अवकाश का आवेदन नहीं दिया था. विद्यालय में प्रेग्नेंसी के दौरान तीन महीने तक शिक्षिकाओं को अवकाश दिया जाता है और आवश्यकता अनुसार समय बढ़ाया भी जाता है.
प्राचार्य ने कहा कि हमारे इस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत शौचालय को छोड़कर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. खुद प्राचार्य के कमरे में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि विशेष कारण होने पर ही शिक्षिकाओं को प्राचार्य से मिलने की अनुमति होती है. महिला शिक्षकों को अकेले आने की भी अनुमति नहीं रहती, उनके साथ एक और महिला शिक्षक होना अनिवार्य होता है. स्कूल प्रबंधन जांच में पूरा सहयोग कर रहा है और अपना पक्ष भी प्रशासन के बाद जांच दल के सामने रख रहा है.
वहीं शिक्षिकाओं के आवेदन पर जांच करा रही महिला बाल विकास की टीम ने अब तक मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक प्रशासन इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहा है.