रीवा। शहर के सर्राफा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोने की दुकान में काम कर रहा एक कारीगर 10 लाख की चपत लगाकर फरार हो गया. जिसके बाद दुकान के मालिक ने सिटी कोतवाली थाने पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
सर्राफा व्यापारी द्वारा जेवर बनाने के लिए दिए गए लाखों रुपए के सोने को कारीगर लेकर फरार हो गया. घटना से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस उक्त कारीगर का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने उसके घर में भी संपर्क किया, लेकिन वो अभी तक घर नहीं पहुंचा है.
सर्राफा बाजार में हजारों की संख्या में बंगाली कारीगर हैं. जिनकी संख्या लगभग पांच हजार के आसपास है. ये सोने को गलाकर जेवर बनाने का काम करते हैं. इससे पहले भी कारीगर कई बार सर्राफा बाजार से जेवर लेकर फरार हो चुके हैं. इसके अलावा इनकी अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी भूमिका रही है. कई बार इनके बेरीफिकेशन के निर्देश जारी हुए हैं, लेकिन बेरीफिकेशन नहीं हो पाया है.
मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि सर्राफा बाजार में स्थित दुकान के संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कारीगर के द्वारा 250 ग्राम सोना लेकर लापता होने की जानकारी दी है. मामला दर्ज कर कारीगर की तलाश की जा रही है.