रीवा। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सुमन वाटिका में त्रिपुरा सुंदरी देवी की स्फटिक मणि से निर्मित श्रीविग्रह की स्थापना कराई जा रही है. जिसको लेकर त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यह त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के उपस्थिति में सम्पन्न होगा. वहीं आज शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें जगत गुरु शंकराचार्य समेत सैकड़ो साधु और शंत शामिल हुए.
शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
त्रिपुर सुंदरी देवी की स्फटिक मणि से निर्मित श्रीविग्रह का त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का भव्य आयोजन 12 से 14 फरवरी तक किया जाएगा. स्फटिक से बनी मां त्रिपुर सुंदरी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भक्ति की साधना व आराधना का त्रिदिवसीय सम्पूर्ण धार्मिक कार्यक्रम रीवा के रेलवे स्टेशन स्थित सुमन वाटिका में होगा. इसके साथ ही जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में विंध्य क्षेत्र में भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की प्रथम स्फटिक मणि से निर्मित श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा ज्योतिष पीठ के आचार्य पंडित श्री रवि शंकर द्विवेदी जी के द्वारा किया जाएगा. इस पावन अवसर पर अनेक संत महात्माओं के दर्शन एवं प्रवचन का लाभ भी लोगों को प्राप्त हो सकेगा.
यात्रा में शामिल हुए जगत गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
आज इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य सोभा यात्रा के साथ की गई. शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों साधु संत उपस्थित रहे. यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई, जो वापस सुमन वाटिका पहुच कर समाप्त हुई. इस दौरान जगतगुरु शंकराचार्य के अनुयायियों द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया.