रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) रीवा द्वारा अंतर विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रीवा संभाग के आयुक्त डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव ने किया. जहां अलग-अलग विश्वविद्यालय के छात्रों ने रैली निकालकर अपने-अपने संस्था क्षेत्र के अनुसार प्रस्तुति दी.
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव की शुरुआत हुई. जिसमें संभागायुक्त डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस युवा उत्सव से पूरे प्रदेश की युवा कला और बुद्धि कौशल की प्रतिभा को एक अच्छा मंच मिलेगा.
इस युवा उत्सव की शुरआत शोभा यात्रा से हुई, जो विवेकानंद पार्क से शुरू होकर वापस अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में समाप्त हुई. इस शोभा यात्रा में छात्र अपनी धुन में पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य, संगीत के साथ उत्साहित होकर शोभायात्रा में शामिल हुए. ये युवा उत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा.