रीवा। बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कलेक्टर के लिए अपशब्द बोले हैं. उन्होंने कलेक्टर के काम पर सवाल उठाते हुए अनैतिक शब्दों का प्रयोग भी कर डाला. लक्ष्मण तिवारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
बैठक में मौजूदा समय में लोकतंत्र में उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा हुई. इस दौरान लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र की खूबी यह है कि इसमें आम आदमी भी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर सकता है, लेकिन इस लोकतंत्र में चुनौती तब आती है, जब इस पर पूंजीवादी लोग अपना कब्जा जमा लेते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति अब सेवाभाव नहीं निवेश का भाव बन गया है, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च करके चुनाव लड़ा जाता है. ये स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती है.
कार्यक्रम में लक्ष्मण तिवारी ने जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. इस दौरान रीवा कलेक्टर के कार्य पर सवाल उठाते हुए उन्होंने चेतावनी भी दी. लक्ष्मण तिवारी का कहना है कि शहर में दबंग दिनदहाड़े लोगों की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और कलेक्टर मूकदर्शक बने बैठे रहते है. उन्होंने कहा कि अगर जवानों की जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे.