रीवा। जिले में बाढ़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है. लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अब भी दावों के पोल खोलती तस्वीरें नजर आती है और हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है.
बाणसागर बांध और टमस नदी के चलते रीवा जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कहलाता है. हमेशा ही बारिश के बाद इन नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. जिसके कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बनती है. इसी को लेकर शासन और प्रशासन की बैठकों का दौर शुरु हो जाता है. इस बार भी बारिश शुरु होने से पहले ही प्रशासन तैयारियों की बात तो कर रहा है. लेकिन फिलहाल इस दिशा में कोई ठोस काम होता नहीं दिख रहा है.
इस साल भी रीवा जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ नियंत्रण को लेकर कई दावे किए गए मगर धरातल पर वह दावे दिखाई नहीं दिए. शहर की तमाम नालियां चोक पड़ी हुई है. तथा उनकी सफाई पर किसी भी प्रकार की जोर आजमाइश नहीं की गई. जिसके चलते तमाम सड़क हल्की बारिश में लबालब हो जाते हैं. हालांकि अब भी जिला कलेक्टर के द्वारा लगातार बाढ़ पर नियंत्रण को लेकर अपनी बात प्रस्तुत की जा रही है.