रीवा। जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटखरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, विवाद में हुई मारपीट से दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पूरे घटनाक्रम में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
मौत का शिकार हुए एक व्यक्ति की उम्र 50 साल है, वहीं दूसरे की उम्र 60 साल बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.