रीवा। शहर के लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन का भस्मी कलश भवन से चोरी हो जाना और गांधी की फोटो के नीचे आपत्तिजनक शब्द अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत बिछिया थाने में की थी ,जिसके बाद पुलिस के द्वारा इसकी जांच जारी है. वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं.
लेकिन ईटीवी भारत ने जब उस जगह का जायजा लिया तो वर्तमान में इस भवन में एसएस पुलिस भोपाल की 25 वीं बटालियन की टीम पिछले 1 साल से रह रही है उनके अनुसार पिछले 1 साल में उन्होंने किसी प्रकार का कलश उस भवन में नहीं देखा.
वहीं लक्ष्मण बाग सेवा समिति और वहां के पुजारी ने बताया कि यहां पर कभी महात्मा गांधी की अस्थियां लोगों के दर्शन के लिए लाई गई थी. इसके बाद अस्थियां को इलाहाबाद में प्रवाहित कर दी गई. उनके अनुसार यहां पर पिछले 20 वर्षों में उन्होंने कभी किसी प्रकार का कलश नहीं देखा है साथ ही महात्मा गांधी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उन्होंने कहा कि फोटो यहीं रखा हुआ था लेकिन इस तरह का कार्य किसने किया है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू का कहना है कि गांधी जी की फोटो के नीचे लिखे आपत्तिजनक शब्द और भस्मी कलश उसी स्थान से गुम जाने की जांच को लेकर बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है उनके अनुसार महात्मा गांधी के शताब्दी समारोह के रूप में 1970 में इस भवन में भस्मी कलश लाकर रखा गया था तब से वह कलश उस स्थान पर यथावत रखा जाता रहा है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से का कहना है कि अस्थि कलश कोई रखने की चीज नहीं है उसे प्रवाहित किया जाता है. महात्मा गांधी की फोटो में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने को लेकर कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.