रीवा। संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ सीएमओ अलख प्रकाश को आज लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सीएमओ के द्वारा रायपुर कर्चुलियान निवासी अमित तिवारी से कंपाउंडर रणजीत अग्निहोत्री के जरिए मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिस पर 20 हजार रुपए में बात बनी और आरोपियों द्वारा पांच 5-5 हजार रुपए की दो किस्त पूर्व में ली जा चुकी थी. जिसके बाद आज 10 हजार रुपये की तीसरी किस्त लेते लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया.
10 हजार की रिश्वत लेते सीएमओ गिरफ्तार
संजय गांधी अस्पताल में चीफ मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात अलख प्रकाश ने अमित तिवारी नाम के युवक से मारपीट में घायल युवक का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 50 हाजर रुपए की मांग की गई थी इसके बाद फरियादी अमित तिवारी के द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई, तब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज चीफ मेडिकल ऑफिसर अलख प्रकाश को 10 हजार रुपए रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
50 हजार की मांगी गई थी रिश्वत 20 हजार में बनी थी बात
बताया जा रहा है कि चीफ मेडिकल ऑफिसर अलख प्रकाश के द्वारा शिकायतकर्ता अमित तिवारी से 50 हजार रुपए रिश्वत की रकम की मांग की गई थी जिसके बाद 20 हजार रुपये में बात बनी थी पहली और दूसरी किस्त के तौर पर आरोपी सीएमओ के द्वारा पूर्व में 5-5 हजार रुपए की दो क़िस्त ली जा चुकी थी और तीसरी तथा अंतिम किस्त 10 हजार की रकम लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सीएमओ अलग प्रकाश को ट्रैप किया है. लोकायुक्त की यह कार्रवाई सीएमओ अलग प्रकाश के क्लीनिक में की गई है. कार्रवाई के बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी सीएमओ को संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर टीम के द्वारा उनके दफ्तर से कुछ दस्तावेज भी खंगाले गए बाद में दोनों आरोपियों को राज निवास लाया गया, जहां उनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अतिक्रमण दल का प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की मानें तो आरोपी चीफ मेडिकल ऑफिसर अलग प्रकाश ने पैसे की पूरी डीलिंग अपने प्राइवेट क्लीनिक के अंदर कंपाउंडर रणजीत अग्निहोत्री के जरिए की थी, जिसके आधार पर सीएमओ अलग प्रकार के साथ कम पाउडर रणजीत अग्निहोत्री को भी आरोपी बनाया गया है, साथ ही दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी सीएमओ डॉक्टर अलख प्रकाश के द्वारा रिश्वत में ली गई 5-5 हजार रुपए की पहली दूसरी किस्त संजयगांधी अस्पताल में ली थी, 10 हजार रुपए की तीसरी किस आज अपने प्राइवेट क्लीनिक में भी जिसके बाद लोकेश पुलिस ने दबिश देते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.